जानें, सनी लियोनी का इस बार का वैलंटाइन्स डे प्लान

बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी ने वैलेंटाइन डे पर अपने प्लान बताये हैं। सनी लियोनी और उनके पति डेनियल वेबर स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं। दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री देखते ही बनती है। अब कपल ने अपना वैलेंटाइन डे प्लान शेयर किया है। अपने बिजी शेड्यूल के बावजूद दोनों ने रोमांटिक शाम बिताने का प्लान किया है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 February 2020, 11:39 AM IST
google-preferred

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी ने वैलेंटाइन डे पर अपने प्लान बताये हैं। सनी लियोनी और उनके पति डेनियल वेबर स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं। दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री देखते ही बनती है। अब कपल ने अपना वैलेंटाइन डे प्लान शेयर किया है। अपने बिजी शेड्यूल के बावजूद दोनों ने रोमांटिक शाम बिताने का प्लान किया है।

यह भी पढ़ें: पावरफुल एक्शन के साथ टाइगर श्रॉफ की वापसी, यहां देखें- धमाकेदार ट्रेलर

सनी लियोनी ने कहा मैं दिन का फर्स्ट हाॅफ अपने तीनों बच्चों निशा नोआ अशर संग बिताऊंगी। फिर उसके बाद डेनियल संग डिनर करूंगी। सनी लियोनी ने प्यार को परिभाषित करने के सवाल पर कहा, “शादी में प्यार का मतलब है खुशहाल पत्नी खुशहाल जीवन। मैं जनवरी 2009 में डेनियल के साथ शादी करने के बाद से खुश हूं। डेनियल वेबर ने कहा मैं ढाका जाने वाला हूं और फिर घर आऊंगा। मैं अपनी पत्नी को डिनर पर ले जाने वाला हूं क्योंकि मैं दिन का फर्स्ट हाफ बाहर बिताऊंग और मुझे इस बात की स्वीकृति मिल गई है। मैंने इस ट्रिप को बुक करने से पहले पूछ लिया था। (वार्ता)