Advocate Amendment Bill के खिलाफ Barabanki में वकीलों का विरोध प्रदर्शन, यातायात बाधित

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में वकीलों ने अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट-2025 के विरोध में प्रदर्शन किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 25 February 2025, 4:14 PM IST
google-preferred

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में वकीलों ने अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट-2025 के विरोध में प्रदर्शन किया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट-2025 के विरोध में ज्ञापन देने के दौरान डीएम से मुलाकात ना होने पर वकीलों मंगलवार को अधिवक्ता आक्रोशित हो गए। नाराज वकीलों ने इसके बाद अयोध्या-फेजाबाद मार्ग को जाम कर दिया और प्रशाशन का पुतला फूंका। 

प्रशाशन का पुतला फूंका

यातायात बाधित

इस दौरान काफी देर तक सड़क पर जाम लगा रहा, जिससे यातायात काफी प्रभावित रहा। वकीलों के करीब ढाई घंटों के उग्र प्रदर्शन के बाद डीएम ने नरमी दिखाई और फिर ज्ञापन लिया। जिसके बाद वकीलों ने प्रदर्शन खत्म किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मगंलवार को अधिवक्ताओं का एक समूह अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट-2025 के खिलाफ ज्ञापन देने पहुंचा था। सूत्रों के मुताबिक इस दौरान डीएम शशांक त्रिपाठी ने वकीलों से मिलने से इंकार कर दिया। इससे वकीलों आक्रोशित हो गए। कई बार आग्रह के बाद जब डीएम नहीं मानें, तो सैंकड़ों की तादाद में वकील प्रदर्शन करने लगे। वकीलों कलक्ट्रेट के गेट से पटेल तिराहे तक अयोध्या-लखनऊ मार्ग को जाम कर दिया।

इस दौरान पटेल तिराहे पर वकीलों ने प्रशाशन का पुतला फूंका। साथ ही डीएम और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की। वकीलों के उग्र प्रदर्शन के बाद डीएम शशांक त्रिपाठी को नरम होना पड़ा। इसके बाद वो एसपी दिनेश कुमार सिंह के साथ बाहर आए और ट्रेजरी ऑफिस के सामने वकीलों का ज्ञापन लिया। इसके बाद वकीलों ने अपने प्रदर्शन को खत्म कर दिया।

Published : 
  • 25 February 2025, 4:14 PM IST

Advertisement
Advertisement