कड़कड़डूमा के बाहर वकीलों ने की पुलिस की पिटाई

डीएन ब्यूरो

दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट परिसर में हुई हिंसा के विरोध में हड़ताल कर रहे वकीलों ने आज कडकडडूमा कोर्ट परिसर के बाहर दो पुलिसकर्मी की पिटाई कर दी।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्ली: दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट परिसर में हुई हिंसा के विरोध में हड़ताल कर रहे वकीलों ने आज कड़कड़डूमा कोर्ट परिसर के बाहर दो पुलिसकर्मी की पिटाई कर दी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मामूली बात पर विवाद बढ़ा और वकीलों ने पुलिसकर्मी को पीटना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें: तीस हजारी झड़प में घायल वकीलों से मिले केजरीवाल

हालांकि कुछ लोगों के बीच-बचाव करने के बाद पुलिसकर्मी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी वीडियो बना रहा था जिससे वकील नाराज हो गए और उन्होंने पुलिसकर्मी की पिटाई कर दी। इसके साथ ही हड़ताल के दौरान साकेत कोर्ट के बाहर भी वकीलों ने एक बाइक सवार पुलिसकर्मी की पिटाई की है। (वार्ता)










संबंधित समाचार