Lawrence Bishnoi: लॉरेंस बिश्नोई और काला जठेड़ी गिरोह का एक शूटर गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई और काला जठेड़ी गिरोह के एक महत्वपूर्ण सदस्य को गिरफ्तार किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 26 October 2024, 11:03 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) और काला जठेड़ी गिरोह (Kala Jathedi Gang) के एक सदस्य (Member) को दिल्ली पुलिस (Police) ने गिरफ्तार (Arrest) किया है। पुलिस ने शुक्रवार को  25 हजार रुपए के इनामी (Reward) बदमाश रिजवान अंसारी (Rizwan Ansari) को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्त में आए रिजवान के पास से पुलिस ने हथियार और गोला-बारूद भी जब्त किया गया है। रिजवान पर 25 हजार रुपए का इनाम था और उसे एक हथियार डीलर बताया जा रहा है। जो दिल्ली- एनसीआर में हथियार सप्लाई कराता था। 

शाहबाज अंसारी से करीबी रिश्ता

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रिजवान अंसारी का शाहबाज अंसारी से करीबी संबंध है, जिसे पहले पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में हथियार सप्लाई करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने बताया कि रिजवान उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के खुर्जा देहात और कोतवाली में हथियार सप्लाई के मामलों में आरोपी है।

बड़ी मात्रा में पिस्तौल-कारतूस बरामद

जानकारी के अनुसार 24 अक्टूबर को एक टीम को रिजवान अंसारी के बारे में सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस ने रिजवान को पकड़ने के लिए द्वारका इलाके में नाला छावला के पास जाल बिछाया। इस दौरान पुलिस ने रिजवान को चोरी की गई स्कूटी चलाते समय रोकने की कोशिश की गई।

इस दौरान वह भागने लगा। हालांकि, कुछ देर पीछा करने के बाद पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया। तलाशी के दौरान एक अत्याधुनिक पिस्तौल, एक मैगजीन और तीन जिंदा कारतूस, एक देसी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए।

जांच में पता चला कि इन हथियारों को कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े उसके चचेरे भाई शाहबाज अंसारी ने मुहैया कराया था।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

Published : 
  • 26 October 2024, 11:03 AM IST

Advertisement
Advertisement