WTC Points Table: टीम इंडिया की जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में हुआ बड़ा उलटफेर
पर्थ टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की बड़ी जीत के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
सिडनी: पर्थ टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया ने 295 रनों से शानदार जीत दर्ज की। भारत की इस जीत के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ते हुए एकबार फिर टॉप पोजीशन पर अपना कब्जा जमा लिया है।
पॉइंट्स टेबल में टॉप पर भारत
इस मैच से पहले भारतीय टीम दूसरे और ऑस्ट्रेलिया पहले नंबर पर थी, लेकिन मैच के नतीजों के बाद भारत के पहले नंबर पर जाने के बाद कंगारू टीम दूसरे नंबर पर आ गई है।
यह भी पढ़ें |
IND vs AUS: टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन, दूसरे टेस्ट से भी बाहर हो सकते हैं शुभमन गिल
भारतीय टीम ने मौजूदा साइकिल में अब तक 15 टेस्ट मैचों में 9 मैच जीते हैं, जबकि 5 में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, एक मैच ड्रॉ भी रहा है। भारतीय टीम के 110 पॉइंट और 61.11 पीसीटी है। जबकि ऑस्ट्रेलिया के 90 पॉइंट और 57.69 पीसीटी है।
ऐसा रहा मैच का हाल
भारत की ओर से मिले 534 रन के लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी में 238 रन पर सिमट गई और इस तरह भारतीय टीम यह मैच अपनी मुट्ठी में करने में सफल रहा।
यह भी पढ़ें |
IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट से पहले टीम इंडिया के लिए शुभ संकेत, वापसी को तैयार धुरंधर बल्लेबाज
ऑस्ट्रेलिया में भारत की सबसे बड़ी टेस्ट जीत
टीम इंडिया के लिए यह जीत इस वजह से मायने रखती है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में यह भारत की सबसे बड़ी टेस्ट जीत है। इससे पहले भारत ने कंगारू टीम के खिलाफ 1977 में मेलबर्न टेस्ट मैच में 222 रनों से जीत हासिल की थी।