Automobile: Lamborghini ने भारत में लॉन्च की Urus Pearl Capsule, हैरान कर देने वाली स्पीड के साथ मिलेगा स्टाइलिश लुक, जानें इसकी खासियत

इटालियन कार निर्माता कंपनी Lamborghini ने भारत में अपनी Urus Pearl Capsule वेरिएंट एसयूवी को लॉन्च कर दिया है। इस गाड़ी में आपको मिलेंगे शानदार फीचर के साथ-साथ स्टाइलिश लुक भी। जानें इसकी खासियत डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 March 2021, 5:02 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः अपने लुक और स्पीड के लिए फेमस के Lamborghini ने भारत में अपनी नई कार Urus Pearl Capsule Edition भारत में लॉन्च कर दी है। ग्राहकों को इस कार में काफी दमदार फिचर्स और बेहतरीन लुक मिलने वाला है। जानिए इस गाड़ी की खासियत।

कलर ऑप्शन
कंपनी ने जिस लैंबॉर्गिनी Urus Pearl Capsule मॉडल काे लॉन्च किया है उसकी कीमत 3.43 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम)  है। लैंबॉर्गिनी की नई Urus Pearl Capsule ग्राहकों को तीन कलर ऑप्शन में मिलेगी। जिसमें जिआलोइन्ती (पीला), वर्डे मंटिस ( हरा) और अरनसियो बोरेलिस (नारंगी) शामिल है।

लैंबॉर्गिनी Urus Pearl Capsule मॉडल का ऑरेंज कलर ऑप्शन

स्पीड
स्पीड की बात करें तो, कंपनी का दावा है कि इसकी तेज स्पीड आपको हैरान कर देगी। लैंबॉर्गिनी Urus Pearl Capsule की बात करे कंपनी का दावा है कि यह सिर्फ 3.6 सेकेंड में 100 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है और टॉप स्पीड पर आने के लिए कार को सिर्फ 12.8 सेकंड ही लगते हैं।  8-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ट्रांसमिशन से लैस लैंबॉर्गिनी उरुस की टॉप स्पीड 305 किमी/घंटा है।

इंजन
Lamborghini Urus Pearl Capsule Edition में 4.4-लीटर का टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन दिया गया है। इसकी मोटर 641 bhp की मैक्सिमम पावर और 850 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है. ये इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है।