लालू यादव को बड़ी राहत, IRCTC घोटाले मामले में मिली जमानत

डीएन ब्यूरो

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को बड़ी राहत मिली है। दिल्ली की पटियाला हाउसकोर्ट ने लालू की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए उन्हें अंतरिम जमानत दे दी। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट...

लालू प्रसाद यादव
लालू प्रसाद यादव


पटना: आईआरसीटीसी स्कैम मामले में आरोपी आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पटियाला हाउस कोर्ट  में पेश हुए। कोर्ट ने जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए उन्हें अंतरिम जमानत दे दी है। 

यह भी पढ़ें: तेज प्रताप तलाक प्रकरण में आया नया मोड़.. मां राबड़ी ने बेटे को लेकर कही ये बड़ी बात

 

6 अक्टूबर को हुई सुनवाई में इसी मामले में कोर्ट ने राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव को पहले ही जमानत दे चुकी है। इस मामले में राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव सभी आरोपियों को एक लाख के निजी मुचलके पर जमानत मिली है। 

यह भी पढ़ें: राबड़ी देवी से मिलने के बाद रोते हुई निकली ऐश्वर्या की मां, तेज प्रताप तलाक प्रकरण में नया मोड़

अदालती कार्यवाही में हिस्सा लेने के लिए राजद नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और उनकी मां राबड़ी देवी अदालत पहुंचे। लालू प्रसाद यादव पहले ही चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे हैं और स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के कारण वह रांची के अस्पताल में भर्ती हैं। 










संबंधित समाचार