लाल बहादुर शास्त्री की 116वीं जयंती..राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने किया याद

DN Bureau

देशभर में आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई जा रही है। इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हे याद किया है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..

लाल बहादुर शास्त्री  को  श्रद्धांजलि देते राष्ट्रपति और पीएम
लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि देते राष्ट्रपति और पीएम


नई दिल्ली: देशभर में आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई जा रही है। इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हे याद किया है। 

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उनकी स्मृति को नमन। भारत माता के उस महान सपूत ने अभूतपूर्व समर्पण और सत्यनिष्ठा से देश की सेवा की। हरित क्रांति व श्वेत क्रांति में मूलभूत भूमिका और युद्धकाल में सुदृढ़ नेतृत्व के लिए सभी देशवासी उन्हें श्रद्धापूर्वक याद करते है।'

पीएम मोदी ने लाल बहादुर शास्त्री को याद करते हुए एक वीडियो  अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि लाल बहादुर शास्त्री जी विनम्र और दृढ़ थे। उन्होंने सादगी को महत्व दिया और हमारे राष्ट्र के कल्याण के लिए जीया। हम उनकी जयंती पर उन्हें भारत के लिए किए गए हर काम के लिए कृतज्ञता की भावना के साथ याद करते हैं।

 










संबंधित समाचार