भारत को इस खेल में 8 साल बाद मिला पदक, जानें.. किसने दिलाया

भारतीय शीर्ष जूनियर शटलर लक्ष्य सेन ने कमाल दिखाते हुए यूथ ओलंपिक की पुरूष एकल बैडमिंटन स्पर्धा में भारत को रजत पदक दिलाया। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..

Updated : 13 October 2018, 3:06 PM IST
google-preferred

ब्यूनस आयर्स: भारत के शीर्ष जूनियर शटलर लक्ष्य सेन को यूथ ओलंपिक की पुरूष एकल बैडमिंटन स्पर्धा के फाइनल में हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा। आपको बता दें कि आठ वर्षों बाद इन खेलों की बैडमिंटन स्पर्धा में भारत का यह मात्र दूसरा पदक है।

यह भी पढ़ें: आखिर क्यों.. डेब्यू टेस्ट में 10 गेंद फेंककर शार्दुल ठाकुर मैच से हुए बाहर?

 

17 साल के लक्ष्य को चीन के शीफेंग ली के हाथों 42 मिनट तक चले फाइनल मुकाबले में 15-21, 19-21 से शिकस्त के कारण रजत पदक से संतोष करना पड़ा। चौथी सीड भारतीय खिलाड़ी ने हालांकि दूसरे गेम में कमाल की लय दिखाते हुए चार मैच अंक बचाए थे लेकिन ली ने लगातार दो अंक लेकर 21-19 से गेम समाप्त कर दिया और बिना एक भी गेम गंवाए स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

यह भी पढ़ें: 21अक्टूबर को दिल्ली हाफ मैराथन में खिताब बचाने उतरेंगे गोपी और रावत 

 

यह भी पढ़ें: सौरभ चौधरी ने 10 मीटर एयर पिस्टल में जीता गोल्ड मेडल

लक्ष्य को हालांकि हार के साथ रजत पदक मिला जिसके बाद भारत ने यूथ ओलंपिक खेलों में अब तक अपने पदकों की संख्या सात तक पहुंचा दी है। वह आठ वर्षों में मात्र दूसरे शटलर हैं जिन्होंने यूथ ओलंपिक में भारत को पदक दिलाया है। इससे पहले वर्ष 2010 में एचएस प्रणय ने पदक जीता था। (य़ूनीवार्ता)
 

Published : 
  • 13 October 2018, 3:06 PM IST

Related News

No related posts found.