सौरभ चौधरी ने 10 मीटर एयर पिस्टल में जीता गोल्ड मेडल

भारत के युवा शूटर सौरभ चौधरी ने युवा ओलंपिक खेलों में पुरूषों की दस मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक जीता। यह भारतीय निशानेबाजी टीम का इस प्रतियोगिता में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..

Updated : 11 October 2018, 9:29 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: भारत के युवा शूटिंग स्टार सौरभ चौधरी ने फिर एक बार गोल्ड मेडल जीतक भारत को गौरवान्वित करवाया है। सौरभ चौधरी ने युवा ओलंपिक खेलों में पुरूषों की दस मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक जीता। यह भारतीय निशानेबाजी टीम का इस प्रतियोगिता में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। 

सौरभ चौधरी ने जीता गोल्ड

 

यह भी पढ़ें: DN Exclusive: एशियन गेम्स में भारत को पदक दिलाने वाले खिलाड़ियों के सफर और संघर्ष की कहानी

भारतीय खिलाड़ी ने स्टेज-1 और स्टेज-2 एलिमिनेशन में कुल 244.2 का स्कोर बनाये तो वहीं दक्षिण कोरिया के सुंग युनहू ने कुल 236.7 के स्कोर के साथ रजत अपने नाम किया जबकि स्विट्जरलैंड के सोलारी जेसन ने 215.6 का स्कोर कर कांस्य पदक जीता। 

सौरभ ने देश को कराया गौरवान्वित

यह भी पढ़ें: एशियाई खेलों में सौरभ ने स्वर्ण पर लगाया निशाना, अभिषेक को मिला कांसा

बता दें कि चौधरी से पहले मंगलवार को16 वर्षीय मनु भाकर ने महिलाओं की पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था। चौधरी ने पिछले महीने 52वीं आईएसएसएफ विश्व निशानेबाजी चैंपियनशिप में एयर पिस्टल जूनियर पुरूष वर्ग में नये विश्व रिकार्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता था। 

Published : 
  • 11 October 2018, 9:29 AM IST

Related News

No related posts found.