IPL 2020: आईपीएल के इस सीजन से बाहर होने के बाद केएल राहुल ने कही ये बात

डीएन ब्यूरो

किंग्स इलेवन पंजाब की टीम आईपीएल के इस सीजन से बाहर हो गई है। टीम के बाहर होने के कप्तान के एल राहुल ने अपना रिएक्शन दिया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

केएल राहुल (फाइल फोटो)
केएल राहुल (फाइल फोटो)


अबूधाबीः किंग्स इलेवन पंजाब की टीम आईपीएल के इस सीजन से बाहर हो गई। रविवार को आखिरी लीग मैच में पंजाब की टीम को चेन्नई सुपर किंग्स ने हरा दिया। हार के बाद कप्तान लोकेश राहुल ने अपना रिएक्शन दिया है।

अगले साल मजबूत होकर वापसी करेंगे
चेन्नई सुपरकिंग्स से नौ विकेट से हारकर टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने कहा कि अगले वर्ष मजबूत होकर वापसी करेंगे और इस वर्ष को भूल जाएंगे। चेन्नई ने रविवार को गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन और युवा ओपनर रुतुराज गायकवाड की नाबाद 62 रन की बेहतरीन पारी की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब को हराकर आईपीएल-13 से विजयी विदाई ली और पंजाब को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।

जिम्मेदार हम खुद हैं
राहुल ने चन्नई के खिलाफ नौ विकेट से मैच गंवाने के कहा, ‘ये निराशाजनक रहा। कई मैचों में अच्छी स्थिति में होने के बाद भी हम नतीजों को अपने पक्ष में नहीं कर पाए। इसके जिम्मेदार हम खुद हैं। वो शॉर्ट रन (20 सितंबर को दिल्ली के खिलाफ) हमें महंगा पड़ा। हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। ये दबाव वाला मैच था, हमें उम्मीद थी कि हम 180-190 रन का स्कोर करेंगे। हम दबाव को झेलने में विफल रहे।










संबंधित समाचार