कुशीनगर हादसा: कृषि मंत्री पर उतरा जनता का गुस्सा, वकीलों ने कहा- वापस जाओ
मासूम स्कूली बच्चों की मौत के बाद पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे राज्य के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही को यहां जनता के गुस्से का शिकार होना पड़ा। वकीलों ने मंत्री को वापस जाने को भी कहा। पूरी खबर..
कुशीनगर: मासूम स्कूली बच्चों की मौत के बाद पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे राज्य के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही को यहां जनता के गुस्से का शिकार होना पड़ा। आक्रोशित लोगों ने मंत्री को वापस लखनऊ जाने को कहा। इस मौके पर शाही के साथ अधिवक्ताओं की भी जमकर बहस हुई।
कृषि मंत्री यहां मृतक बच्चों को परिवार वालों को सांत्वना देने आए थे, लेकिन क्षेत्र की जनता इतनी आक्रोशित थी उन्होंने मंत्री की एक बात नहीं मानी।
यह भी पढ़ें |
देवरिया: 46 हिन्दू और 9 मुस्लिम जोड़े बने जीवन साथी, कृषि मंत्री और डीएम बने अभिभावक
यह भी पढ़ें: कुशीनगरः स्कूल वैन और ट्रेन की टक्कर में 11 बच्चों की मौत
मासूमों की मौत के बाद यहां के लोगों का गुस्सा सरकार के प्रति फूट रहा है, उनका सरकार ध्यान देती तो रेलवे क्रॉसिंग पर फाटक लग चुका होता और आज इतना बड़ा हदसा न होता।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: नाबार्ड के कार्यक्रम में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किसानों के लिए किया बड़ा ऐलान
कृषि मंत्री के साथ आक्रोषित जनता और वकीलों की जमकर बहस हुई। वकीलों ने यहां तक कह डाला कि उन्हें उनकी सहानुभूति की जरूरत नहीं है।
यह भी पढ़ें: कुशीनगर: दर्दनाक हादसे में हमेशा के लिये बुझ गये जो 13 चिराग..
इससे पहले उत्तर प्रदेश के सीएम योगी ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।