कुशीनगरः स्कूल वैन और ट्रेन की टक्कर में 11 बच्चों की मौत

डीएन ब्यूरो

यूपी के कुशीनगर में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां ट्रेन से स्कूल वैन की टक्कर हो गई जिसमें 11 बच्चों की मौत हो गई है। पूरी खबर..

घटनास्थल की तस्वीर
घटनास्थल की तस्वीर


कुशीनगर: यूपी के कुशीनगर में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। दुदही रेलवे क्रासिंग पर ट्रेन से स्कूल वैन की टक्कर हो गई जिसमें 11 बच्चों की मौत हो गई है जबकि कई बच्चे घायल हो गये हैं। घायल बच्चों का इलाज अस्पताल में जारी है। इन घायल बच्चों में से कुछ की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें | कानपुर: एसी कोच में यात्रियों के साथ लूटपाट करने वाले 4 शातिर गिरफ्तार

घटना के बाद मौके पर पहुंची स्‍थानीय लोग और पुलिस बल राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। जानकारी के मुताबिक डिवाइन पब्लिक स्कूल की वैन बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी, तभी विशुनपुरा थाने के दुदही रेलवे क्रॉसिंग के पास थावे-बढनी पैसेन्जर ट्रेन से उसकी टक्कर हो गई और यह बड़ा हादसा हुआ।

यह भी पढ़ें | कुशीनगर: मुख्यमंत्री के दावों की खुली पोल, बोर्ड परीक्षाओं में भी छात्र बिजली से वंचित

बताया जा रहा है कि स्‍कूल वैन में 22 बच्‍चे सवार थे। इस हादसे पर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने दुख जताया है। सीएम योगी ने मृतकों बच्‍चों के परिजनों  को 2-2 लाख रुपए के मुआवजे देने की घोषणा की है साथ ही साथ ही इस हादसे के जांच के आदेश दिए हैं।










संबंधित समाचार