कुशीनगर: दर्दनाक हादसे में हमेशा के लिये बुझ गये जो 13 चिराग..
विशुनपुरा थाना क्षेत्र के दुदही बहपुरवा रेलवे क्रॉसिंग पर हुए दिल दहलाने वाले हादसे में कई घरों के चिराग हमेशा के लिये बुझ गये। जाने कौन थे वो मासूम, जिन्हें काल ने बेवक्त अपना ग्रास बनाया। पूरी खबर..
कुशीनगर: स्कूली वैन चालक की लापरवाही के कारण जिले के विशुनपुरा थाना क्षेत्र के दुदही बहपुरवा रेलवे क्रॉसिंग पर गुरुवार को हुए हादसे में अब तक 13 स्कूली बच्चों की मौत हो चुकी है। कुछ बच्चे गंभीर रूप से घायल है। इस हादसे में मृतक मासूमों की संख्या बढ़ सकती है। यह हादसा इतना भयंकर था कि स्कूली वैन चालक के परखच्चे उड़ गए।
इस हादसे में मृतक अधिकतर मासूमों की पहचान की जा चुकी है, जिनके नाम निम्न तरह है।
यह भी पढ़ें |
कुशीनगर: मासूमों की मौत से लोगों में भारी आक्रोश, घटनास्थल तक नहीं पहुंच सके सीएम योगी
मृतक मासूमों के नाम
1-अकरम पुत्र फरहान, 2-करधन पुत्र हैदर निवासी पडरौना, 3- अतिउल्लाह पुत्र नौशाद अंसारी निवासी कोकिलपट्टी,4- अनीस नाजिर पुत्र मोहम्मद नाजिर, 5- मोहम्मद अरशद पुत्र मोहम्मद जहीर , 6- मेराज पुत्र मैनुद्दीन निवासी गेरुखा, 7- गोल्डेन पुत्र नौशाद निवासी कोकिलपट्टी, 8-हरिओम पुत्र अंबर सिंह, 9-साजिद व 10-तमन्ना पुत्री हसन निवासी बतरौली। जबकि तीन अन्य स्कूली बच्चों की पहचान की जा रही है।
यह भी पढ़ें |
कुशीनगर: विकास कार्यों की समीक्षा के लिये दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे मुख्य सचिव
इस हादसे के बाद पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेहद दुख जताया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे की जांच का आदेश दे दिया है।