कुशीनगर: नकली हार्पिक बनाने वाले गैंग का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार, जानें कैसे बनाते थे नकली हार्पिक

कुशीनगर में नकली हार्पिक बनाकर बेचने वाला गैंग पकड़ा गया है। सरगना सहित इस गैंग के तीन सदस्य पकड़े गए हैं। जिनके पास से करीब 20 लाख रुपये के नकली हार्पिक बनाने के सामान भी बरामद हुए हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 March 2024, 5:15 PM IST
google-preferred

कुशीनगर: जिले में नकली हार्पिक बनाकर बेचने वाला गैंग पकड़ा गया है। सरगना सहित इस गैंग के तीन सदस्य पकड़े गए हैं। जिनके पास से करीब 20 लाख रुपये के नकली हार्पिक बनाने के सामान भी बरामद हुए हैं।

विशुनपुरा, तुर्कपट्टी और साइबर थाने की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को गोड़रिया नहर पुलिया के पास संचालित इस फैक्ट्री पर छापा मारा तो वहां की स्थिति देखकर हैरान रह गई।

साथियों के साथ पकड़ा गया सरगना

पुलिस ने नकली हार्पिक बनाने वाले इस गैंग के सरगना रविचन्द गुता को 02 लाख रुपये नकद व अपराध में प्रयुक्त एक सफेद मैजिक लोडर सहित व उसके दो अन्य शातिर साथियों को गिरफ्तार किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसारएएसपी अभिनव त्यागी ने विशुनपुरा थाने पर इस गैंग का खुलासा करते हुए बताया कि शुक्रवार को विशुनपुरा, तुर्कपट्टी व साइबर थाने की संयुक्त टीम ने गोड़रीया नहर पुलिया के पास  फर्जी हार्पिक की फैक्ट्री चलाने वाले गैंग के अपराधियों, जो फर्जी हार्पिक बनाकर व दुकानों में जाकर उनसे संपर्क कर कम रेट में फर्जी माल को बेचते थे, उन्हें गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ विशुनपुरा थाने में केस दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

इस गैंग का सरगना रविचन्द गुप्ता पुत्र रामजी प्रसाद गुप्ता महुअवा बुजुर्ग, तुर्कपट्टी धाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर का निवासी है। उसका साथी राजन सैनी पुत्र घनश्याम सैनी उसी के गांव का रहने वाला है। पारस गुप्ता पुत्र चन्द्रिका साह सेमरा हर्दो, थाना कुबेरस्थान, जनपद कुशीनगर का निवासी है। 

नकदी सहित ये सामग्री हुई है बरामद

इनके पास से दो लाख रुपये नकद में अलावा फर्जी तरीके से फैक्ट्री में तैयार किए गए 500 गत्ता हार्पिक क्लीनर, फर्जी तरीके से फैक्ट्री में तैयार किए गए 25 पिक क्लीनर 200 एमएल, अपराध में प्रयुक्त एक अदद मैजिक लोडर नं Oup57at8237, फिलिंग मशीन, लैपटॉप और मिक्सचर मशीन सहित कुल करीब 20 लाख की नकदी और अन्य सामान की बरामदगी हुई है।