कुशीनगर मे मुठभेड़, नकली नोटों के कारोबार से जुड़ा बदमाश ग‍िरफ्तार

यूपी की कुशीनगर पुलिस का जाली नोटों का कारोबार करने वालों पर एक्‍शन जारी है। पुल‍िस ने सेवरही थाने के बिनटोलिया गांव के पास नकली नोटों का कारोबार करने वाले गिरोह से मुठभेड़ के बाद एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 25 September 2024, 12:08 PM IST
google-preferred

कुशीनगर: कुशीनगर पुलिस (Kushinagar Police) ने सेवरही थाने (Severhi Police Station) के बिनटोलिया गांव (Bintoliya Village) के पास नकली नोटों (Fake Currency) का कारोबार (Business) करने वाले गिरोह (Gang) से मुठभेड़ (Encounter) के बाद एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने 30 हजार रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं। मुठभेड़ के बाद 25 हजार रुपये के इनामी मुस्तकीम को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि उसके खिलाफ 8 गंभीर मामले दर्ज हैं। पुलिस ने 10 हजार रुपये, एक देसी पिस्तौल और गोलियां भी बरामद की हैं। बता दें, गिरोह के 10 लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

इससे पहले मंगलवार को रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के दो कांस्टेबलों की हत्या के मामले में वांछित अपराधी मोहम्मद जाहिद उर्फ सोनू, स्पेशल टास्क फोर्स (STF) यूनिट नोएडा कोतवाली की एक संयुक्त टीम के साथ मुठभेड़ में मारा गया था। जाहिद पर एक लाख रुपये का इनाम था। जाह‍िद को पुलि‍स की गोली लगी थी, ज‍िसके बाद उसे गाजीपुर के जिला अस्पताल में ले जाया गया। डॉक्‍टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना में शामिल दूसरा संदिग्ध मौके से भागने में सफल रहा।

ट्रेन में कर दी गई थी दो जवानों की हत्‍या

पुल‍िस ने जाह‍िद के पास से एक अवैध .32 कैलिबर पिस्तौल, दो खाली .32 बोर कारतूस और अवैध शराब से भरा एक बैग बरामद किया। 19-20 अगस्त की रात गुवाहाटी एक्सप्रेस में अवैध शराब की तस्करी करते समय दो रेलवे सुरक्षा कांस्टेबलों की हत्या कर दी गई थी। इसके बाद दोनों रेलवे कांस्टेबलों के शवों को ट्रैक पर फेंक दिया गया।

Published : 
  • 25 September 2024, 12:08 PM IST