कोविंद, वेंकैया, मोदी ने की श्रीलंका में विस्फाेटों की कड़ी निंदा

डीएन ब्यूरो

राष्ट्रपति राम नाथ काेविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्रीलंका में हुए बम धमाकों में मारे गए लोगों के परिजनों और घायलों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है तथा घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि भारत पूरी एकजुटता के साथ श्रीलंका के साथ खड़ा है।

राष्ट्रपति राम नाथ काेविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
राष्ट्रपति राम नाथ काेविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी


नई दिल्ली: राष्ट्रपति राम नाथ काेविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्रीलंका में हुए बम धमाकों में मारे गए लोगों के परिजनों और घायलों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है तथा घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि भारत पूरी एकजुटता के साथ श्रीलंका के साथ खड़ा है।

 श्री कोविंद ने ट्वीट किया, “ भारत श्रीलंका में हुए आतंकवादी हमलों की निंदा करता है और श्रीलंका के लोगों और सरकार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता है।

निर्दोष लोगों को निशाना बनाकर की जाने वाली ऐसी संवेदनहीन हिंसा की सभ्य समाज में कोई जगह नहीं है। हम पूरी एकजुटता के साथ श्रीलंका के साथ खड़े हैं।” (वार्ता)










संबंधित समाचार