कोविंद, वेंकैया, मोदी ने की श्रीलंका में विस्फाेटों की कड़ी निंदा
राष्ट्रपति राम नाथ काेविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्रीलंका में हुए बम धमाकों में मारे गए लोगों के परिजनों और घायलों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है तथा घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि भारत पूरी एकजुटता के साथ श्रीलंका के साथ खड़ा है।
नई दिल्ली: राष्ट्रपति राम नाथ काेविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्रीलंका में हुए बम धमाकों में मारे गए लोगों के परिजनों और घायलों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है तथा घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि भारत पूरी एकजुटता के साथ श्रीलंका के साथ खड़ा है।
यह भी पढ़ें |
कोविंद, वेंकैया और मोदी ने दी ईद की शुभकामनाएं
श्री कोविंद ने ट्वीट किया, “ भारत श्रीलंका में हुए आतंकवादी हमलों की निंदा करता है और श्रीलंका के लोगों और सरकार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता है।
श्रीलंका में हुए आतंकवादी हमले की भारत कड़ी निंदा करता है और श्रीलंका के लोगों तथा सरकार को अपनी संवेदना प्रेषित करता है। निर्दोष लोगों के साथ की गई ऐसी क्रूर हिंसा का, सभ्य समाज में कोई स्थान नहीं है। हम, संकट की इस घड़ी में पूरी दृढ़ता से श्रीलंका के साथ हैं —राष्ट्रपति कोविन्द
यह भी पढ़ें | पोम्पियो ने मोदी से की मुलाकात, दोनों ने की द्विपक्षीय मसलों पर बातचीत
— President of India (@rashtrapatibhvn) April 21, 2019
निर्दोष लोगों को निशाना बनाकर की जाने वाली ऐसी संवेदनहीन हिंसा की सभ्य समाज में कोई जगह नहीं है। हम पूरी एकजुटता के साथ श्रीलंका के साथ खड़े हैं।” (वार्ता)