फरेंदा में कोटेदार निलंबित, जानिए पूरा भ्रष्ट मामला
जनपद महराजगंज के फरेंदा तहसील के एक गांव के कोटेदार का कोटा निलंबित कर दिया गया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी ख़बर
महराजगंज: जनपद में लगातार कोटेदारों की शिकायत जिलाधिकार अनुनय झा तक पहुंच रही है। कही कोटेदार घटतौली में व्यस्त है तो कही राशन बाहर ही बाहर गायब हो जा रहा है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जिलाधिकारी के पास ताजा शिकायत पहुंची थी फरेंदा तहसील के चौतरवा गांव की, जहां कोटेदार मोहम्मद उमर गांव के सैकड़ों कार्ड धारकों का अक्टूबर माह में अंगूठा तो लगवा लिया लेकिन कार्ड धारकों की राशन दिए ही नहीं।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: कोटेदारों की धांधली चरम पर, ग्रामीणों में भारी आक्रोश
जब शिकायत जनपद के जिलाधिकारी अनुनय झा तक पहुंची तो डीएम ने आनन–फानन में अपर जिला पूर्ति अधिकारी मीरा रॉय को जांच सौंपी।
जब जांच अधिकारी मीरा रॉय उस गांव में पहुंची तो शिकायतकर्ताओं का भीड़ उमड़ पड़ी।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: सिंदुरिया में कोटेदार की मनमानी से उपभोक्ता परेशान, थाने में दर्ज कराई शिकायत, जानिये पूरा मामला
जांच के बाद तत्काल जिलाधिकारी के आदेश पर फरेंदा तहसील के चौतरवा गांव के कोटेदार का कोटा सस्पेंड करते हुए बगल के गांव से अटैच कर दिया गया है। कोटेदार पर इस कार्यवाही से जनपद भर के कोटेदारों में हड़कंप मचा हुआ है।