Kota Student Suicide Attempt: बची छात्र की जान, जानिए JEE स्टूडेंट को सुसाइड करने से कैसे रोका गया

डीएन ब्यूरो

कोटा में पुलिस ने JEE की तैयारी कर रहे एक 19 वर्षीय स्टूडेंट को सुसाइड करने से बचा लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर


कोटा: देश में छात्रों की सुसाइड के मामले थम नहीं रहे हैं। हर रोज सुसाइड की नई घटना सामने आ रही है। वहीं कोटा में स्टूडेंट की सुसाइड के भयानक आंकड़ों के बाद  पुलिस अब अलर्ट हो गई है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें पुलिस की सूझबूझ से कोटा में इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम (जेईई) की तैयारी कर रहे छात्र को समय रहते सुसाइड करने से बचा लिया। इसमें कोटा पुलिस को जमकर शाबासी मिली।

यह भी पढ़ें: महिला डॉक्टर के सुसाइड केस में बड़ा खुलासा, साथी डॉक्टर कर रहा था ये घिनौना काम 

कोटा में घटित यह मामला गुरुवार का है। छत्तीसगढ़ के रहने वाले 19 वर्षीय कोचिंग छात्र ने कमरा बंद कर लिया और आत्महया करने की तैयारी में था, लेकिन सूचना के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई।

इसके बाद पुलिस ने छात्र को मनोवैज्ञानिक तरीके से छात्र को विश्वास में लेकर समझाइस की और कमरे का दरवाजा खुलवाया। पुलिस की टीम ने कोचिंग छात्र की काउंसलिंग के लिए कोचिंग के काउंसलर को बुलाया और काउंसलिंग करवाई।
यह भी पढ़ें: कानपुर में अधिवक्ता ने बंदूक से खुद को गोली मारकर की आत्महत्या 

कोचिंग छात्र कोटा के महावीर नगर प्रथम में रहकर पिछले 1 साल से जेईई की तैयारी कर रहा है। पुलिस उप निरीक्षक लक्ष्मण लाल ने बताया कि कोचिंग छात्रा 6 महीने से कोचिंग नहीं जा रहा था, वह 1 महीने से हॉस्टल के कमरे में ही खाना मंगा लेता था। छात्र की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।










संबंधित समाचार