Uttar Pradesh: कानपुर में अधिवक्ता ने लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
कानपुर जिले के ग्वालटोली थाना इलाके में 70 वर्ष के एक अधिवक्ता ने शनिवार को यहां वीआईपी रोड इलाके स्थित अपने आवास पर अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
कानपुर: कानपुर जिले के ग्वालटोली थाना इलाके में 70 वर्ष के एक अधिवक्ता ने शनिवार को यहां वीआईपी रोड इलाके स्थित अपने आवास पर अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक कर्नलगंज के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) अकमल खान ने बताया कि अधिवक्ता परवेज मुनीर (70) अवसाद और लंबी बीमारी की दवा ले रहे थे और संभवत: इसी कारण उन्होंने यह कदम उठाया।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: फांसी से लटका मिला दुकानदार का शव, हत्या का आरोप
एसीपी ने बताया कि वीआईपी रोड में एक प्रमुख गेस्ट हाउस के मालिक मुनीर ने अपने बेटे शारिक के शयनकक्ष के अंदर अपनी लाइसेंसी 12 बोर की बंदूक से अपने चेहरे पर गोली मार ली।
एसीपी ने बताया कि गोली की आवाज सुनने के बाद उनकी पत्नी निशात परवेज समेत परिवार के सदस्य वहां पहुंचे और उन्हें मृत पाया। उन्होंने बताया कि वैज्ञानिक सबूत इकट्ठा करने के काम में फोरेंसिक विशेषज्ञों को भी लगाया गया था, लेकिन उन्हें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
यह भी पढ़ें |
प. बंगाल: बेमौसम बारिश में फसल बर्बाद ; दो किसानों ने आत्महत्या की
पुलिस के अनुसार मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ और मामले की जांच की जा रही है।