Kolkata Doctor Murder: आज से OPD सेवाओं में भी हड़ताल, ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन का ऐलान

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर की हत्या से देश भर के डॉक्टरों में भारी नाराजगी देखी जा रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 August 2024, 10:42 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर की हत्या से देश भर के डॉक्टरों में भारी नाराजगी देखी जा रही है।  इसी को लेकर आज यानी 13 अगस्त को भी OPD सेवाओं में हड़ताल जारी रहेगी। लगातार इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की जा रही है। सोमवार को भी हड़ताल के कारण एम्स दिल्ली में सर्जरी में 80 प्रतिशत की गिरावट देखी गई और दाखिले में 35 प्रतिशत की कमी आई थी।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हड़ताल के कारण कुछ लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। एनसीआर के शहरों गाजियाबाद, दिल्ली ,गुरुग्राम और फरीदाबाद मै  OPD सेवा में भी हड़ताल पर जाने से लोगो को कठिनाइ हो रही है।

चंडीगढ़ में पीजीआईएमईआर के डॉक्टर भी हड़ताल पर हैं।