Pregnancy Tips: जानिए प्रेग्नेंसी के वक्त लिए किन चीजों को अपनी डाइट का हिस्सा बनाएं, और किससे रहें दूर

प्रेग्नेंसी के वक्त आपको अपने साथ ही आने वाले बच्चों को लेकर भी खास सावधानियां बरतनी पड़ती है। आपकी डाइट का असर सीधे तौर से बच्चे पर पड़ता है। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए इसके लिए किन चीजों को अपनी डाइट का हिस्सा बनाएं। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए किन चीजों को अपनी डाइट का हिस्सा बनाएं..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 May 2020, 7:12 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः अगर आप भी चाहती हैं कि आपका बच्चा स्वस्थ होने के साथ ही तेज दिमाग वाला हो, तो आपको अपनी डाइट में कई चीजों को शामिल करना चाहिए।
 
1. अंडा में मिनरल और विटामिन डी भी प्रचुर मात्रा में होता है। विटामिन डी से बच्चे के मानसिक विकास में काफी मदद मिलती है।

2. बादाम से हमारा दिमाग कितना तेज होता है, ये तो सबको पता है। इसका असर ना केवल बड़ों पर बल्कि छोटे बच्चों पर भी उतना ही ज्यादा पड़ता है। इसमें काफी मात्रा में न्यूट्रिएंट होते हैं, जो शारीरिक के साथ बच्चे के मानसिक विकास में भी मदद करता है।

3. गर्भवती महिलाओं को अपनी रोजाना की डाइट में दही जरूर शामिल करना चाहिए। इसमें प्रोटीन काफी क्वांटिटी में मौजूद होता है, जो मानसिक विकास में मदद करता है। इसके अलावा, आप डाइट में दूध भी शामिल करें।

Published :