जलवायु परिवर्तन से निपटने में जानिये क्या है भारत का योगदान

डीएन ब्यूरो

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार ने जलवायु परिवर्तन से निपटने, सतत विकास लक्ष्यों को हासिल करने और भारत की समृद्ध जैव विविधता के संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति की है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार ने जलवायु परिवर्तन से निपटने, सतत विकास लक्ष्यों को हासिल करने और भारत की समृद्ध जैव विविधता के संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति की है।

प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर यह टिप्पणी हैशटैग 'सतत विकास के नौ साल' के साथ की।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी परंपराओं और लोकाचार के अनुरूप हमने ‘नौ साल में सतत विकास’ पर ध्यान केंद्रित किया है। हमने जलवायु परिवर्तन से निपटने, सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने और भारत की समृद्ध जैव विविधता के संरक्षण में महत्वपूर्ण प्रगति की है।’’

उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) केंद्र सरकार के नौ साल पूरा होने के मौके पर देश भर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है।

उन्होंने ‘‘पर्यावरण के अनुकूल जीवनशैली’’ (एलआईएफई) को आगे बढ़ाने में अपनी सरकार की उपलब्धियों पर एक लेख भी साझा किया।










संबंधित समाचार