हमारा दिमाग जोखिम को अजीब तरीके से संभालता है – शायद तभी हमने जलवायु कार्रवाई में इतनी देर की
जलवायु परिवर्तन के सबसे विनाशकारी प्रभावों से बचने के लिए अब हमारे पास ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में महत्वपूर्ण और तेजी से कटौती करने के लिए बहुत कम समय है, वार्मिंग को 1.5 डिग्री सेल्सियस से नीचे रखने से पहले कार्बन बजट के खत्म होने में अनुमानत: छह साल ही बचे हैं।