Bihar Election 2020: जानिए बॉलीवुड अभिनेता और कांग्रेस नेता शत्रुघ्‍न सिन्‍हा ने क्या कहा बिहार चुनाव को लेकर

डीएन ब्यूरो

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान हो रहा है। इस बीच फिल्‍म अभिनेता और कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने बिहार चुनाव को लेकर बड़ी बात कही है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

बॉलीवुड अभिनेता और कांग्रेस नेता शत्रुघ्‍न सिन्‍हा
बॉलीवुड अभिनेता और कांग्रेस नेता शत्रुघ्‍न सिन्‍हा


बांकीपुरः बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान अभी भी जारी है। इस दौरान कई नेताओं ने भी अपने-अपने वोट डाले हैं। वहीं इस बीच फिल्‍म अभिनेता और कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने भी अपनी वोट डाला है और बिहार में बदलाव को बयान दिया है।

यह भी पढ़ें | Bihar Election 2020: नेताजी ने भरी सभा में भाषण देते-देते फाड़ डाले अपने ही कपड़े, ये थी वजह

क्या कहा शत्रुघ्न सिन्हा ने
फिल्‍म अभिनेता और कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा है कि बिहार में बदलाव की लहर है। उन्‍होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि परिणाम बिहार में लव सिन्हा और विकास के पक्ष में होंगे। शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा पटना के बांकीपुर से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में शत्रुघ्न सिन्हा कांग्रेस के टिकट पर पटना साहिब सीट से चुनाव लड़े थे। उन्‍हें भाजपा प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद ने हरा दिया था। इस बार कांग्रेस ने बांकीपुर सीट से शत्रुघ्‍न के 37 साल के बेटे लव सिन्हा को मैदान में उतारा है। 

यह भी पढ़ें | बिहार चुनाव 2020: तस्वीरों के जरिए देखें मतदान के दौरान नेताओं के रंग-ढंग

धीमी पड़ी वोटिंग की रफ्तार
बता दें कि बिहार में दूसरे चरण में 94 विधानसभा सीट के लिए जारी मतदान में दोपहर एक बजे तक 32.82 प्रतिशत वोटिंग हुई। राज्य निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, दूसरे चरण के चुनाव में दोपहर एक बजे तक 32.82 प्रतिशत मतदान हुआ है। इस दौरान सबसे अधिक मुजफ्फरपुर के 41.25 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया वहीं दरभंगा में सबसे कम 26.73 प्रतिशत मतदाता वोट करने निकले हैं।










संबंधित समाचार