भारत और यूएई के केंद्रीय बैंकों के बीच बातचीत को लेकर जानिये ये बड़े अपडेट

डीएन ब्यूरो

भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के केंद्रीय बैंकों के बीच रुपये और दिरहम में द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देने के लिए बातचीत काफी ‘तेजी’ से आगे बढ़ रही है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को यह जानकारी दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल


नयी दिल्ली: भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के केंद्रीय बैंकों के बीच रुपये और दिरहम में द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देने के लिए बातचीत काफी ‘तेजी’ से आगे बढ़ रही है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को यह जानकारी दी।

इस कदम से द्विपक्षीय व्यापार में लेनदेन की लागत घटेगी।

यह भी पढ़ें | Power Industry: गोयल ने बिजली उद्योग से बड़े निर्यात लक्ष्य तय करने को कहा

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गोयल ने कहा कि दोनों देशों के शीर्ष नेता तेजी से निर्णय लेने वाले हैं। ऐसे में हम जल्द अच्छे नतीजों की उम्मीद कर सकते हैं।

भारत और यूएई के बीच मुक्त व्यापार करार (एफटीए) पिछले साल मई से लागू हुआ। एफटीए से द्विपक्षीय व्यापार और आर्थिक संबंधों को मजबूती मिलेगी।

यह भी पढ़ें | सरकार ने पंजीकृत तंबाकू उत्पादकों को अतिरिक्त फसल की बिक्री की अनुमति दी

गोयल ने यहां संवाददाताओं से कहा कि दोनों देशों के केंद्रीय बैंक मानक परिचालन प्रक्रिया (एसओपी) और तौर-तरीकों पर बातचीत कर रहे हैं।

गोयल ने कहा कि यह बातचीत मार्च, 2022 में शुरू हुई थी और अब इसे एक साल से ज्यादा हो गया है। दोनों देशों ने इस बारे में उल्लेखनीय प्रगति की है।










संबंधित समाचार