Manish Sisodia की Bail पर सियासत तेज, जानिए नेताओं की बड़ी प्रतिक्रिया

डीएन ब्यूरो

सुप्रीम कोर्ट ने आबकारी नीति में कथित घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार और धन शोधन के मामलों में आप नेता मनीष सिसोदिया को जमानत दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मनीष सिसोदिया पर सियासत गरम
मनीष सिसोदिया पर सियासत गरम


नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट से शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता और दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia)को जमानत (Bail) मिलने के बाद पार्टी में खुशी की लहर दौड़ गई है। पार्टी में हर जगह जश्न का माहौल है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद सिसोदिया 17 महीने के बाद जेल से बाहर आएंगे।

गौरतलब है कि मनीष सिसोदिया को दिल्ली आबकारी नीति (Money Laundering) 2021-22 के निर्माण व कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं में संलिप्तता के लिए 26 फरवरी, 2023 को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। 

सांसद संजय सिंह
शिक्षा क्रांति के जनक मनीष सिसोदिया के बाहर आने पर सांसद संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली का नागरिक खुश है। सब मानते थे कि हमारे नेताओं के साथ जोर जबरदस्ती और ज्यादती हुई है। हमारे मुखिया अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन को जेल में रखा है। वो भी बाहर आएंगे। केंद्र की सरकार की तानाशाही के खिलाफ जोरदार तमाचा है।

कभी ईडी (ED) कोई न कोई जवाब दाखिल करने का बहाना बनाया। एक पैसा मनीष सिसोदिया के घर, बैंक खाते से नहीं मिला। सोना और प्रॉपर्टी नहीं मिला। दिल्ली के विधानसभा चुनाव के लिए और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता के लिए खुशखबरी है। हमें ताकत मिलेगी।

AAP नेता संजय सिंह ने कहा कि सिसोदिया के जीवन के 17 माह जेल में बर्बाद हो गए; वह इस समय का उपयोग बहुत कुछ अच्छा करने में कर सकते थे। उन्होंने कहा कि सिसोदिया को राजनीतिक प्रतिशोध के तहत जेल में डाला गया; इससे हमारी पार्टी को और मजबूती मिली।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान
मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- मनीष सिसोदिया की जमानत सत्य की जीत है।

सौरभ भारद्वाज
मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मनीष सिसोदिया जी को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलना राहत की बात है। लड़खड़ाई पार्टी को मिलेगी नई ताकत मिलेगी।

राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा
राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि सिसोदिया को 530 दिनों तक जेल में रखा गया; उनका अपराध यह था कि उन्होंने बच्चों को बेहतर भविष्य दिया। सुप्रीम कोर्ट की ओर से मनीष सिसोदिया को जमानत दिए जाने पर AAP नेता राघव चड्ढा ने कहा, ‘आज पूरा देश खुश है।

अखिलेश यादव
सुप्रीम कोर्ट द्वारा आप नेता मनीष सिसोदिया को जमानत दिए जाने पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा,"मुझे उम्मीद है कि सभी को न्याय मिलेगा, खासकर आप नेता अरविंद केजरीवाल को जो अभी भी जेल में हैं।

शशि थरूर
मनीष सिसोदिया की रिहाई पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा,"हमारे सिस्टम में नियम है,'बेल नॉट जेल'। वह लगभग 2 साल बाद बाहर आ रहे हैं, यह पहले हो जाना चाहिए था।"

सांसद बांसुरी स्वराज 
बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने मनीष सिसोदिया को जमानत मिलने पर कहा कि मनीष सिसोदिया को डिले के आधार पर बेल मिली है।  जमानत मिलने का मतलब यह नही है कि वह दोषमुक्त है। वे पुलिस के पास अपना पासपोर्ट जमा करेंगे और हर हफ्ते पुलिस के चक्कर लगाएंगे। 










संबंधित समाचार