Sarkari Naukari: कई संगठनों ने निकाली दो हजार से ज्यादा सरकारी नौकरी, जानें आवेदन से जुड़ी सारी जानकारी

सरकारी नौकरी करने की इच्छा रखने वालों के लिए सुनहरा अवसर है। एक साथ कई संस्थानों ने कई पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। दो हजार से भी ज्यादा पदों के लिए आवेदन के लिए आज ही करें आवेदन। आवेदन से जुड़ी सारी जानकारी के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़..

Updated : 26 September 2019, 11:17 AM IST
google-preferred

नई दिल्लीः सरकारी नौकरी का सपना देखने वालों के लिए खुशखबरी है। भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI), SAIL (बोकारो स्टील प्लांट), ISRO LPSC एवं अन्य में दो हजार से भी ज्यादा वैकेंसी निकाली गई है। 

यह भी पढ़ें: 8वीं पास लोगों के लिए बम्पर वैकेन्सी, जानें योग्यता और आवेदन की अंतिम तिथि

भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) 
पद का नाम- जूनियर कंसल्टेंट और यंग प्रोफेशनल 
पदों की संख्या- 
जूनियर कंसल्टेंट (एडमिनिस्ट्रेशन): 02
जूनियर कंसल्टेंट (इवेंट्स): 05
सीनियर कंसल्टेंट (विचार, अनुसंधान और प्रचार): 02
जूनियर कंसल्टेंट (कंटेंट): 01
यंग प्रोफेशनल: 13
अंतिम तिथि- 27 सितंबर 2019
शैक्षणिक योग्यता-
जूनियर कंसल्टेंट (एडमिनिस्ट्रेशन): एमबीए / पीजीडीएम या पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री के साथ 05 वर्ष का अनुभव या ग्रेजुएट के साथ सरकारी संगठन या किसी अन्य संबंधित क्षेत्र में 07 वर्षों का अनुभव।
जूनियर कंसल्टेंट (इवेंट्स): एमबीए / पीजीडीएम या पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री के साथ 05 साल का अनुभव या संबंधित क्षेत्रों में 07 साल के अनुभव के साथ ग्रेजुएट.
यंग प्रोफेशनल: स्पोर्ट्स मैनेजमेंट / गवर्नमेंट ऑर्गेनाइजेशन में कम से कम 01 वर्ष के अनुभव के साथ पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री या बी.टेक/एमबीए/पीजीडीएम या ग्रेजुएट.
वेबसाइट- sportsauthorityofindia.nic.in/

यह भी पढ़ें: 4000 से अधिक पदों पर निकली सरकारी वैकेंन्सी, जानिएं क्या है आवेदन से जुड़ी जानकारियां

SAIL (बोकारो स्टील प्लांट)
पद का नाम- ऑपरेटर सह ऑपरेटर-कम-टेक्निशियन ट्रेनी 
पदों की संख्या-  
ऑपरेटर-कम -टेक्नीशियन ट्रेनी - 302 पद
ऑपरेटर-कम -टेक्नीशियन (बॉयलर) - 8 पद
अटेंडेंट-कम-टेक्नीशियन ट्रेनी (एआईटीटी) - 153 पद
अंतिम तिथि- 11 अक्टूबर 2019
शैक्षणिक योग्यता- 10वीं पास और संबंधित विषय में डिप्लोमा होना चाहिए।
वेबसाइट- www.sailcareers.com/

इण्डियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाईजेशन (भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो), लिक्विड प्रोपल्शन सिस्टम सेंटर (एलपीएससी) 
पद का नाम- टेक्निकल असिस्टेंट
पदों की संख्या-  
टेक्निकल असिस्टेंट - 16 पद
मैकेनिकल (यन्त्रिक) - 14 पद
इलेक्ट्रॉनिक - 2 पद
अंतिम तिथि- 3 अक्टूबर 2019 
शैक्षणिक योग्यता- 
मैकेनिकल (यान्त्रिक) - संबंधित विषय में 3 वर्ष का डिप्लोमा 
इलेक्ट्रॉनिक - संबंधित विषय में 3 वर्ष का डिप्लोमा
वेबसाइट- lpsc.gov.in

Published : 
  • 26 September 2019, 11:17 AM IST

Advertisement
Advertisement