Jawaani Jaaneman Box Office Collection: फिल्म ने किया उम्मीद से ज्यादा बेहतर प्रदर्शन, कमाए इतने करोड़

Saif Ali Khan की फिल्म Jawaani Jaaneman रिलीज हो चुकी है। फिल्म से जितनी उम्मीद लगाई गई थी, फिल्म उससे ज्यादा बेहतर प्रदर्शन कर रही है। जानिए अबतक कितनी रही फिल्म की कमाई डाइनामाइट न्यूज़ पर…

Updated : 2 February 2020, 4:56 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः फिल्म Jawaani Jaaneman में सैफ अली खान का एक बिल्कुल ही रोल दिखाई दिया है। जिसे लोगों द्वारा पसंद किया जा रहा है। शुक्रवार को फिल्म को सही ओपनिंग मिली। वहीं, शनिवार को कलेक्शन में बढ़त देखी गई है। जानें फिल्म की अब तक की टोटल कमाई।

यह भी पढ़ेंः Entertainment News- सैफ ने रिक्रियेट किया ओले-ओले सॉन्ग 

फिल्म में सैफ अली खान, तब्बू और अलाया

शुक्रवार को सैफ़ अली ख़ान की फ़िल्म जवानी जानेमन को 3.24 करोड़ की ओपनिंग मिली। वहीं, शनिवार को फ़िल्म ने 4.45 करोड़ रुपये और भी जोड़ लिए। इसके साथ ही टोटल कलेक्शन 7.79 करोड़ पहुंच गया। 

यह भी पढ़ेंः Entertainment News- सारा को ‘जवानी जानेमन’ में लेना चाहते थे सैफ 

पूजा बेदी की बेटी अलाया पी और सैफ़ अली

बता दें की फिल्म जवानी जानेमन का निर्देशन नितिन कक्कड़ ने किया है। फिल्म के जरिए पूजा बेदी की बेटी अलाया पी ने बॉलीवुड में एंट्री मारी है। इसमें सैफ़ अली ने  रंगीन मिज़ाज पिता का रोल निभाया है। इस फिल्म में तब्बू ने अलाया की मां का किरदार निभाया है। 

Published : 
  • 2 February 2020, 4:56 PM IST