Promotion of Equity Regulations-2026: क्या सामान्य वर्ग के छात्र होंगे प्रभावित? जानिए पूरा अपडेट
UGC की प्रस्तावित Promotion of Equity Regulations-2026 को लेकर छात्रों और संगठनों में विरोध तेज हो गया है। ज्ञापन में इसे भेदभावपूर्ण बताया गया। नियमावली लागू होने पर छात्रों के अधिकारों और शिक्षा पर क्या असर होगा, यह सवाल उठा है।