सियासत की धुरी बनीं अनधिकृत कॉलोनियां, कीर्ति आजाद ने रखी एक और मांग
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस समिति की चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष कीर्ति आजाद ने राजधानी की कच्ची कालोनियों को नियमित करने के लिए जारी अधिसूचना में से धारा सात अ को अविलंब वापस लेने की मांग की है।
नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस समिति की चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष कीर्ति आजाद ने राजधानी की कच्ची कालोनियों को नियमित करने के लिए जारी अधिसूचना में से धारा सात अ को अविलंब वापस लेने की मांग की है।
यह भी पढ़ें: सरकार पर प्रियंका का बड़ा तंज, कहा भारतीय लाइफ लाइन के निजीकरण की तैयारी
दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा की अगुवाई में मंगलवार को पार्टी के बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने इस मांग को लेकर निर्माण भवन स्थिति केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी के कार्यालय का घेराव किया। प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल और पार्टी के मुख्य प्रवक्ता मुकेश शर्मा भी प्रदर्शन में मौजूद थे। (वार्ता)