UP: सावधान! यूपी में लुटेरे अपना रहे ये नया तरीका, पलभर में कीमती सामान गायब

कार को रास्ते में पार्क कर बैठे हैं और शीशे पर बाहर से ठक-ठक होती है, तो समझ लें खतरा है। ऐसे ही गैंग ने आगरा में दस्तक दे दी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 October 2024, 2:43 PM IST
google-preferred

आगरा: आगरा में नहीं रुक रही है ठक-ठक गैंग की वारदात। कार को रास्ते में पार्क करके बैठे हैं और शीशे पर बहार से ठक-ठक होती है, तो हो जाए सतर्क।  दो दिन पहले ठक-ठक गैंग ने कार से घर जा रहे एक व्यक्ति का मोबाइल पार कर लिया। गैंग ने भावना क्लार्क्स इन होटल (Bhawna Clarks Inn Hotel) के पास कार की खिड़की पर ठक-ठक करके खुलवाया। कार सवार के खिड़की खोलने पर दूसरा युवक भी वहां आ गया।

दोनों ने कार सवार को बातों में फांसकर महंगा मोबाइल लेकर भाग गया। आरोपी भी कार से आया था। सिकंदरा थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया है। इसी तरह, ट्रांस यमुना (Trans Yamuna) में बाइकर्स गैंग ने फैक्टरी कर्मी का मोबाइल लूट लिया, जबकि सदर में ग्राहक बनकर आया युवक काउंटर (counter) से व्यापारी का मोबाइल ले गया।

खिड़की का शीशा खुलते ही मोबाइल गायब 

ऐसी ही एक वारदात विकास काॅलोनी के sector-7 निवासी राजकुमार शर्मा (Rajkumar Sharma) के साथ देखने को मिला। उनका ऑफिस खंदारी में है। वह 9 अक्टूबर की रात को कार से घर आ रहे थे। गुरुद्वारा गुरु का ताल ओवरब्रिज से उतरने के बाद तिराहे से आवास विकास की तरफ जा रहे थे। तभी एक युवक बगल वाली सीट के  खिड़की पर ठक-ठक करने लगा। वह शीशा खोलकर उससे बात करने लगे।

उसी वक्त उनकी तरफ वाली खिड़की के शीशे पर आकर दूसरा युवक जोर से ठक-ठक करने लगा। उन्होंने खिड़की खोली, तभी पहला युवक कार में रखा मोबाइल लेकर भागने लगा। यह देखकर वह पीछे दाैड़े, लेकिन युवक आगे खड़ी एक कार में बैठकर भाग गए। पुलिस, क्षेत्र में लगे CCTV कैमरों के फुटेज से आरोपियों को पहचानने में लगी है। 

सावधान रहने की जरूरत

पुलिस का कहना है कि लोगों को इस तरह के गैंग से सावधान रहने की जरूरत है। रास्ते में कार रोककर अगर, कोई खिड़की खोलने की कहता है तो सावधान रहें। खिड़की नहीं खोले। कार को आगे बढ़ा दे या कुछ गलत लगने पर कार रोके नहीं। चाैराहे पर कोई रोकता है तो पुलिस की सहायता लें। शहर में पहले भी मोबाइल चोरी की कई वारदात हो चुकी है।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/