दिल्ली में किडनी ट्रांसप्लांट रैकेट का भंडाफोड़, क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़े 8 आरोपी, पांच राज्यों में चल रहा था गोरखधंधा

डीएन ब्यूरो

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक बार फिर किडनी ट्रांसप्लांट रैकेट का पर्दाफाश किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रतीकात्मक छवि
प्रतीकात्मक छवि


नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक बार फिर किडनी ट्रांसप्लांट रैकेट का पर्दाफाश किया है। क्राइम ब्रांच की टीम ने इस मामले में आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अवैध तरीके से किडनी ट्रांसप्लांट का रैकेट चला रहे थे। यह पूरा रैकेट फर्जी दस्तावेजों के आधार पर देश के 5 राज्यों में स्थित अस्पतालों में चलाया जा रहा था।

यह भी पढ़ें | Delhi Airport: बलात्कार का आरोपी, सीआईएसएफ की हिरासत से फरार

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस पूरे रैकेट का पर्दाफाश कर मामले में 8 आरोपियों की गिरफ्तारी करने के बाद इसमें आगे की जांच भी शुरू कर दी है। इस रैकेट में और लोगों की संल‍िप्तता होने की संभावनाओं को भी तलाशा जा रहा है।

यह भी पढ़ें | Delhi Drug Factory: ड्रग फैक्ट्री का भंडाफोड़, करोड़ों बरामद और गुर्गे गिरफ्तार

इस पूरे मामले को लेकर क्राइम ब्रांच की ओर से आज शुक्रवार सुबह 11 बजे पुलिस मुख्यालय में अहम प्रेस कांफ्रेंस भी बुलाई गई है जिसमें इस पूरे रैकेट के बारे में डिटेल जानकारी दी जाएगी।










संबंधित समाचार