Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा में सुरक्षा को लेकर खड़गे ने गृह मंत्री शाह को लिखा पत्र, जानिये क्या कहा

डीएन ब्यूरो

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भारत जोड़ो यात्रा में सुरक्षा को लेकर गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

जम्मू कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा जारी
जम्मू कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा जारी


नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा आज शनिवार को भी जारी है लेकिन यात्रा की सुरक्षा का मुद्दा अब भी बना हुआ है। भारत जोड़ो यात्रा के समापन से ठीक दो दिन पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर जम्मू कश्मीर में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को पर्याप्त सुरक्षा नहीं मिलने पर चिंता जतायी है।

कांग्रेस अध्यक्ष ने गृह मंत्री लिखे पत्र में कहा कि पर्याप्त सुरक्षा न होने के कारण राहुल गांधी को शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर यात्रा स्थगित करनी पड़ी थी और अब यात्रा समापन पर है, इसलिए उनसे इस मामले में हस्तक्षेप कर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था कराने का आग्रह किया जा रहा है।

खड़गे ने गृह मंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक को लेकर मिली सूचना के आधार पर यात्रा शुक्रवार को स्थगित की गई थी। उनका कहना था कि श्री गांधी की सुरक्षा अधिकारियों की सलाह पर यात्रा को स्थगित करने का निर्णय लिया गया था।

राहुल गांधी ने शनिवार सुबह जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपुरा से अपनी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ फिर शुरू की।

बता दें कि कन्याकुमार से शुरू हुई राहुल गांधी का भारत जोड़ो यात्रा का 30 जनवरी को श्रीनगर में समापन होना है। समापन के मौके पर इसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस के प्रमुख नेताओं के साथ ही कई महत्वपूर्ण दलों के नेता शामिल होंगे।










संबंधित समाचार