यूपी में फिर खाकी हुई शर्मसार, बांदा जेल में तैनात कांस्टेबल गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

यूपी में एक बार फिर खाकी शर्मसार हुई है, बांदा जेल में तैनात कांस्टेबल अजीत गौतम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कांस्टेबल पर पड़ोस के एक लड़के का अपहरण करने और एक करोड़ फिरौती मांगने का आरोप लगा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बांदा जेल में तैनात कांस्टेबल गिरफ्तार
बांदा जेल में तैनात कांस्टेबल गिरफ्तार


उत्तर प्रदेश: यूपी में एक बार फिर खाकी शर्मसार हुई है, बांदा जेल में तैनात कांस्टेबल अजीत गौतम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कांस्टेबल पर पड़ोस के एक लड़के का अपहरण करने और एक करोड़ फिरौती मांगने का आरोप लगा है। मथुरा पुलिस ने कांस्टेबल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इसकी पुष्टि बांदा जेल के जेलर राजेश कुमार ने की है। जेलर ने यह भी बताया कि बीते 4 अगस्त को कांस्टेबल छुट्टी लेकर घर गया था।

कांस्टेबल ने दी अपहरण की धमकी 

दरअसल, कांस्टेबल अजीत गौतम बांदा जेल में तैनात था, उसका पड़ोसी रामकुमार से विवाद चल रहा है। पीड़ित रामकुमार के मुताबिक, ''मेरा बेटा पढ़ाई कर रहा था और मैं खेत में था, उसी दौरान पड़ोस का रहने वाला कांस्टेबल अजीत गौतम तमंचा लेकर आया और धमकाते हुए बोला- मुझे एक करोड़ रुपये दो, वरना तुम्हारे लड़के का अपहरण कर लूंगा। अगर पैसा नहीं दिया तो बेटे की हत्या करवा दूंगा।'' 

यह भी पढ़ें | गोण्डा दोहरे हत्याकांड मामले में 11 आरोपी गिरफ्तार,थानाध्यक्ष निलंबित

पूरे परिवार को जान से मार दूंगा

पीड़ित के इनकार करने पर कांस्टेबल ने कथित तौर पर हवाई फायर झोंक दिया। इसके बाद धमकी दी- ''यदि दो दिनों में पैसा नहीं दिया तो हत्या करवा दूंगा, मैंने पूरी प्लानिंग बना ली है। पुलिस से शिकायत की तो पूरे परिवार को जान से मार दूंगा।'' 

आरोपी कांस्टेबल गिरफ्तार

यह भी पढ़ें | UP Police: दस हजार की रिश्वत में नपा चौकी प्रभारी, लखनऊ पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला

पीड़ित ने यह भी बताया कि एक जगह कीमती जमीन को वह बेचना चाहता है, इसी बात की जानकारी कांस्टेबल अजीत गौतम को है। घटना के बाद पीड़ित ने मथुरा जिले के थाना जैत में केस दर्ज कराया। जिसके बाद जैत थाना पुलिस ने आरोपी कांस्टेबल को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और आगे की पूछताछ कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

बांदा जेल के जेलर राजेश कुमार ने बताया कि कांस्टेबल अजीत गौतम जो बांदा जेल में 6 से 7 महीने से तैनात था। बीते चार अगस्त को छुट्टी लेकर घर गया था, जिसके बाद वहां कोई घटना सामने आई है, जिसे मथुरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस अब आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।










संबंधित समाचार