Kerala Politics: 'केरल के राज्यपाल का आचरण लोकतंत्र के लिए बड़ा झटका '

डीएन ब्यूरो

केरल में सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि उनकी भूमिका राज्य के प्रमुख की है तथा उनके लिए एक ''सड़क के गुंडे'' की तरह आचरण करना अनुचित है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

माकपा ने  राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान पर तीखा हमला बोला
माकपा ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान पर तीखा हमला बोला


तिरुवनंतपुरम: केरल में सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने सोमवार को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि उनकी भूमिका राज्य के प्रमुख की है तथा उनके लिए एक ''सड़क के गुंडे'' की तरह आचरण करना अनुचित है।

यह भी पढ़ें: माकपा नेता तम्मीनेनी वीरभद्रम अस्पताल में भर्ती

माकपा ने स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) की ओर से राज्यपाल को काले झंडे दिखाए जाने के प्रकरण के विरोध में खान के हालिया धरने को 'लोकतंत्र के लिए झटका' करार देते हुए उनकी आलोचना की।

यह भी पढ़ें | केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने दिया महत्वपूर्ण बयान

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार वाम दल ने आरिफ मोहम्मद खान पर अपने प्रतिष्ठित पद की परवाह किए बिना देश के नियमों का पालन करने के दायित्व की उपेक्षा करने का आरोप लगाया।

माकपा ने पार्टी के समाचारपत्र 'देशाभिमानी' में छपे एक संपादकीय लेख में कड़े शब्दों का प्रयोग करते हुए तर्क दिया कि राज्यपाल के पास स्वतंत्र निर्णय लेने का अधिकार नहीं है, और संविधान उन्हें राज्य मंत्रिपरिषद की सलाह के अनुसार ही कार्य करने का अधिकार देता है।

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री का राम मंदिर का उद्घाटन करना ;धार्मिक भावनाओं का घोर दुरुपयोग

यह भी पढ़ें | मासूम बच्ची से दुष्कर्म-हत्या मामले पर जानिये क्या बोले केरल के राज्यपाल, सरकार से की ये मांग

माकपा ने इस बात पर भी जोर दिया कि राज्य में निर्णय लेने के लिए लोगों द्वारा चुनी गई सरकार है। राज्यपाल ने दो दिन पहले नीलामेल में उनके खिलाफ प्रदर्शन करने वाले एसएफआई कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए सड़क किनारे धरना दिया था।

माकपा ने राज्यपाल के कृत्य को 'लोकतंत्र के लिए झटका' बताते हुए खान से परिपक्वता दिखाने का आग्रह किया।

इस संपादकीय के संबंध में राज्यपाल खान या राजभवन की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।










संबंधित समाचार