Kerala: राज्यपाल ने जुआ पर राज्य जीएसटी कानून में संशोधन संबंधी अध्यादेश को मंजूरी दी

डीएन ब्यूरो

केरल के राजभवन और राज्य की वाम सरकार के बीच खींचतान के बीच राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने जुआ से संबंधित जीएसटी कानून में संशोधन के लिए लाए गए अध्यादेश को शुक्रवार को मंजूरी दे दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान
राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान


तिरुवनंतपुरम: केरल के राजभवन और राज्य की वाम सरकार के बीच खींचतान के बीच राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने जुआ से संबंधित जीएसटी कानून में संशोधन के लिए लाए गए अध्यादेश को शुक्रवार को मंजूरी दे दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राजभवन के सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है कि खान ने अध्यादेश को मंजूरी दे दी है।

माल एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद की 50वीं बैठक में ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों, कसीनो और घुड़दौड़ के कुल कारोबार पर 28 प्रतिशत की दर से कर लगाने का फैसला किया था जिसके बाद राज्य सरकार अध्यादेश लेकर आयी।

राज्य सरकार ने पहले कहा था कि अध्यादेश में ऑनलाइन गेमिंग, कसीनो में दांव लगाने और घुड़दौड़ सहित सट्टेबाजी के संबंध में मौजूदा जीएसटी कानून की कुछ अस्पष्टताओं को दूर करने के लिए प्रावधान अध्यादेश में शामिल हैं।










संबंधित समाचार