

केरल जाने वाली एक उड़ान में 11 माह के बच्चे की तबीयत बिगड़ गई और उसने कोच्चि के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
कोच्चि: केरल जाने वाली एक उड़ान में 11 माह के बच्चे की तबीयत बिगड़ गई और उसने कोच्चि के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
बच्चे की पहचान फेसिन अहमद के रूप में हुई है जिसके माता-पिता मूलरूप से मलप्पुरम के निवासी हैं। बच्चा जब उड़ान में अपनी मां के साथ कतर से लौट रहा था उसी समय उसकी तबीयत बिगड़ गई।