Kerala: कैथलिक बिशप ने अपने समुदाय के लोगों से इन चीजों से दूर रहने को कहा, किया ये खास आग्रह

आगामी ईस्टर से पहले 40-दिवसीय वार्षिक रोजा शुरू होने के बीच केरल में एक कैथलिक बिशप ने आस्तिकों से इस अवधि के दौरान मोबाइल फोन के उपयोग से परहेज करने और खुद को इंटरनेट एवं टेलीविजन कार्यक्रमों से दूर रखते हुए डिजिटल उपवास करने का आग्रह किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 February 2023, 6:54 PM IST
google-preferred

कोच्चि: आगामी ईस्टर से पहले 40-दिवसीय वार्षिक रोजा शुरू होने के बीच केरल में एक कैथलिक बिशप ने आस्तिकों से इस अवधि के दौरान मोबाइल फोन के उपयोग से परहेज करने और खुद को इंटरनेट एवं टेलीविजन कार्यक्रमों से दूर रखते हुए 'डिजिटल उपवास' करने का आग्रह किया है।

यह रोजा ईस्टर से 40-50 दिन पहले होता है जिस दौरान ईसाई मनोरंजन और मांसाहार से दूर रहते हैं।

सायरो मालाबार चर्च के तहत यहां कोथमंगलम डायोसिस के बिशप एम. जॉर्ज मदतिकंदतिल ने कहा कि समुदाय के युवाओं और बच्चों के लिए रोजा अवधि के दौरान मांसाहार से परहेज के साथ-साथ 'डिजिटल उपवास' का पालन करना उपयुक्त है।

उन्होंने डायोसिस के तहत आने वाले आस्तिकों के लिए हाल ही में जारी एक वीडियो संदेश में कहा कि इस अवधि के दौरान मोबाइल फोन और टेलीविजन का उपयोग या तो पूरी तरह से छोड़ दिया जा सकता है या उल्लेखनीय रूप से कम किया जा सकता है।