

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लोकसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) की तैयारियों का आकलन करने के लिए 11 जनवरी को गोवा की दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लोकसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) की तैयारियों का आकलन करने के लिए 11 जनवरी को गोवा की दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे।
उन्होंने बताया कि ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल अपनी यात्रा के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी करेंगे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक सूत्र ने कहा, ‘‘गोवा की दो दिवसीय यात्रा लोकसभा चुनाव की तैयारियों का आकलन करने के लिए है। वह पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत भी करेंगे।’’
केजरीवाल सात और आठ जनवरी को गुजरात में थे, इस दौरान उन्होंने जनसभाएं कीं और जेल में बंद पार्टी नेता चैतर वसावा से मुलाकात की।
उन्होंने वसावा को भरुच निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया।
No related posts found.