तेज़ गेंदबाज़ ग्लेन मैकग्रा ने वनडे क्रिकेट को प्रासंगिक बनाए रखने को लेकर कही ये बड़ी बात

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ ग्लेन मैकग्रा व्यक्तिगत तौर पर अभी भी 50-ओवर क्रिकेट से प्यार करते हैं, लेकिन उनका मानना है कि क्रिकेट के अधिकारियों के सामने वनडे क्रिकेट को प्रासंगिक रखने की बड़ी चुनौती है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 2 August 2022, 6:10 PM IST
google-preferred

चेन्नई: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ ग्लेन मैकग्रा व्यक्तिगत तौर पर अभी भी 50-ओवर क्रिकेट से प्यार करते हैं, लेकिन उनका मानना है कि क्रिकेट के अधिकारियों के सामने वनडे क्रिकेट को प्रासंगिक रखने की बड़ी चुनौती है।

यह भी पढ़ें:  जानिये, इस मुश्किल मैच में वेस्टइंडीज़ को कैसे मिली पांच विकेट की आसान जीत

एमआरएफ़ पेस फ़ाउंडेशन के क्रिकेट निदेशक मैकग्रा का यह भी कहना है कि क्रिकेटर की असली परीक्षा टेस्ट क्रिकेट में ही होती है। मैकग्रा ने पत्रकारों से कहा, "मैं परंपरा में विश्वास रखने वाला व्यक्ति हूं और मुझे टेस्ट क्रिकेट और वनडे क्रिकेट से प्यार रहा है। टेस्ट क्रिकेट मेरे लिए सर्वोपरि है। मैं उम्मीद करता हूं हम इसका सम्मान करेंगे।

यह भी पढ़ें: Amarnath Yatra: बारिश के कारण स्थगित अमरनाथ यात्रा फिर हुई बहाल

जहां तक वनडे क्रिकेट का सवाल है, यह तब तक रोमांचक रहता है जब तक लोग रन बनाते हैं। वनडे का भविष्य कैसा होगा यह देखने की बात है। इसे रोमांचक रखना एक चुनौतीपूर्ण बात है।" (वार्ता) 

Published : 
  • 2 August 2022, 6:10 PM IST