

यदि आप भी असली एलोवेरा जेल खरीदना चाहते हैं तो खरीदते समय कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें। जानने के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्लीः आजकल बाजारों में कई मिलावटी प्रोडक्ट मिलते हैं, जो शरीर को नुकसान पहुंचाते हैं। खाने से लेकर त्वचा पर यूज होने वाले प्रोडक्ट तक हर एक चीज़ में मिलावट होता है।
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, एलोवेरा अपने शरीर के लिए वरदान है। अगर आप इसके जेल को अपनी त्वचा पर लगाते हैं तो यह हर समस्या को खत्म कर देता है। पर क्या हो अगर मार्केट में मिलने वाला एलोवेरा जेल मिलावटी निकले तो।
जी हां, मार्केट में कुछ एलोवेरा जेल ऐसे भी हैं जो केमिकल से भरे हुए हैं और यह आपकी त्वचा को हानि भी पहुंचा सकते हैं। यदि आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करते हैं तो आप समझ लीजिए कि आप जो एलोवेरा जेल खरीद रहे हैं वो केमिकल युक्त है या नहीं।
आज हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे जिसकी मदद से आप असली एलोवेरा जेल की पहचान कर सकते हैं। आइए फिर आपको उन टिप्स के बारे में बताते हैं।
ऐसे करें असली एलोवेरा जेल की पहचान
बनावट और रंग देंखेः यदि आपको दुकानदार गहरा और हरे रंग का एलोवेरा जेल दे रहा है तो गलती से भी उसे अपने चेहरे में ना लगाएं, क्योंकि यह केमिकल वाला एलोवेरा जेल है। असली एलोवेरा पारदर्शी होता है और दिखने में हल्का होता है।
खुशबू से करें पहचानें: यदि आपको मार्केट से खरीदे एलोवेरा जेल में तेज खुशबू आ रही है तो वह नकली एलोवेरा जेल है। असली में आपको एकदम लाइट और प्राकृतिक खुशबू आएगी।
सामग्री सूची पढ़ेंः जब भी आप कोई भी समान खरीदते हैं तो उसकी सामग्री सूची जरूर पढ़ें। यदि एलोवेरा जेल के सामग्री सूची में कुछ केमिकल प्रोडक्ट के नाम लिखा है तो समझ जाएगी वो शुद्ध एलोवेरा जेल नहीं है।
त्वचा पर पैच टेस्ट जरूर करेंः एलोवेरा जेल को खरीदने के बाद उसका इस्तेमाल करने से पहले उसका टेस्ट जरूर करें। इसके लिए आप त्वचा के किसी भी भाग (हाथ या पैर) के छोटे हिस्से में जेल लगाएं। अगर आपको खुजली या जलन महसूस हो रही है तो इस्तेमाल आगे ना करें। असली एलोवेरा जेल ठंडक महसूस कराता है औऱ जल्दी अवशोषित हो जाता है।