Kedarnath Yatra: बाबा केदार के दुलर्भ दर्शन इस तिथि से कर सकेंगे श्रद्धालु, जानिये इस बार की खास बातें

केदारनाथ धाम हमेशा से श्रद्धालुओं का सबसे प्रचलित धाम रहा है। हर साल लाखों श्रद्धालु केदार बाबा के दर्शन करने आते हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़िए किस दिन से कर सकते हैं आप केदार धाम की यात्रा प्रारंभ

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 April 2024, 4:18 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: केदारनाथ धाम उत्तराखंड में स्थित है और यह हिंदू धर्म का एक प्रमुख तीर्थ स्थल है। यह श्री केदारनाथ जी के मंदिर के लिए प्रसिद्ध है, जो शिव भगवान को समर्पित है। यहाँ हर साल लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ आती है, जो धार्मिक अनुष्ठानों के लिए इस धाम का दौरा करते हैं।

इस दिन खुलेंगे केदारनाथ के कपाट 

डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट के मुताबिक भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक केदारनाथ धाम के कपाट 10 मई 2024 को खुलने वाले हैं। हर साल लाखों की संख्या में लोग केदारनाथ में भगवान शिव के दर्शन के लिए दूर-दूर से आते हैं।

कपाट खुलने के बाद आप बाबा केदार के दुलर्भ दर्शन कर पाऐंगे।   

इन बातों का रखें ध्यान

शारीरिक रूप से कमजोर लोगों को केदार की यात्रा करने से पहले अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना चाहिए। यह यात्रा शारीरिक तथा मानसिक कठिनाइयों का सामना कराती है। शारीरिक रूप से कमजोर व्यक्ति को केदार की यात्रा करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श करना उत्तम होता है।

कुछ लोग केदार की यात्रा के लिए तैयार नहीं हो सकते हैं, लेकिन अन्य लोगों के लिए उपयुक्त हो सकता है। इसलिए सावधानी बरतना आवश्यक होता है। अगर किसी को शारीरिक समस्याएं हैं, तो उन्हें पहले डॉक्टर से परामर्श लेना उचित होगा।

Published :