

निर्वाचन आयोग ने आज मंगलवार को उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा की सीट की होने वाले उप चुनाव की तारीख का एलान हो गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: निर्वाचन आयोग ने आज मंगलवार को उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट के तारीख की घोषणा कर दी है। 20 नवंबर को वोटिंग होनी है। 23 नवम्बर को मतगणना होगी। 29 अक्टूबर से नामांकन और 4 नवम्बर तक नाम वापसी का मौका मिलेगा। चुनाव की तारीख के एलान के बाद आचार संहिता लागू हो गई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यह सीट केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत के निधन के बाद खाली हो गई थी। अब इस सीट उपचुनाव होना है। वहीं, केदारनाथ सीट को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है।
धामी ने कसी कमर
उपचुनाव की घोषणा से पहले ही उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस सीट का मोर्चा खुद ही संभाल लिया है। केदारघाटी में अलग अलग तरह के विकास कार्यों के लिए शासन ने 1389। 75 लाख की धनराशि को मंजूर कर दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर ही केदारघाटी में तरह तरह के कामों को संपन्न कराने के लिए शासन द्वारा 1389। 75 लाख की धनराशि की मंजूरी दी गई है।