Kaushambi Factory Blast: कौशाम्बी पटाखा फैक्ट्री धमाके में मृतकों संख्या बढ़कर 7 हुई, सात का इलाज जारी

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले में पटाखा फैक्ट्री में मरने वालों की संख्या बढ़कर सात हो गई। हादसे में घायल हुए सात लोगों का इलाज जारी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कौशाम्बी पटाखा फैक्ट्री धमाके में मृतकों संख्या बढ़ी
कौशाम्बी पटाखा फैक्ट्री धमाके में मृतकों संख्या बढ़ी


कौशांबी: जनपद के पोखरा थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह पटाखा फैक्ट्री में धमाके के बाद आग लगने की घटना में मृतकों का आंकड़ा बढ़ गया। मृतकों की संख्या 4 से बढ़कर अब सात हो गई। इस धमाके में फैक्ट्री मालिक की भी मौत हो गई। हादसे में घायल सात लोगों का इलाज जारी है। 

यह भी पढ़ें: पटाखा फैक्ट्री में बड़ा धमाका, कई घरों में भीषण आग, दो दर्जन से अधिक लोग घायल, कई फंसे 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार कोखराज इलाके में स्थित पटाखा में धमाके के बाद आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गई। पुलिस द्वारा सात घंटे तक रेसक्यू ऑपरेशन चलाया गया और घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। 

यह भी पढ़ें: तमिलनाडु की पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, 9 श्रमिकों की मौत, कई लोग घायल 

हालांकि घटना में मारे गये लोगों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

पुलिस ने भरवारी कस्बे के असदपुर मौहल्ले में स्थित मौहम्मद शाहीद पुत्र शराफत अली के पटाखे की फैक्ट्री में विस्फोट को सूचना सुबह 11.50 बजे मिली। मौके पर तत्काल पुलिस, दमकल और डॉक्टरों की टीम पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। मौके से शवों को बरामद किया गया और घायलों को अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

पुलिस ने बताया कि अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। विस्फोट के कारणों का पता लगाया जा रहा है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है। 










संबंधित समाचार