Harda Factory Blast: हरदा पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट मामले में मध्य प्रदेश सरकार का बड़ा एक्शन, कलेक्टर और एसपी पर गिरी गाज

डीएन ब्यूरो

मध्य प्रदेश सरकार ने हरदा में एक पटाखा कारखाने में हुए विस्फोट के एक दिन बाद बुधवार को जिले के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक (एसपी) का तबादला कर दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

हरदा पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट मामले में बड़ा एक्शन
हरदा पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट मामले में बड़ा एक्शन


भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार ने हरदा में एक पटाखा कारखाने में हुए विस्फोट के एक दिन बाद बुधवार को जिले के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक (एसपी) का तबादला कर दिया।

इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई और 200 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

यह भी पढ़ें: पटाखा फैक्ट्री में बड़ा धमाका, कई घरों में भीषण आग, दो दर्जन से अधिक लोग घायल, कई फंसे 

यह भी पढ़ें | मैं एग्जिट पोल पर भरोसा नहीं करती : उमा भारती

सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) ने शाम को एक आदेश जारी कर हरदा के जिला कलेक्टर ऋषि गर्ग का तबादला कर दिया।

इसमें कहा गया है कि आईएएस अधिकारी को उप सचिव बनाया गया है। गर्ग अपनी नई प्रशासनिक भूमिका में राज्य की राजधानी भोपाल में तैनात होंगे। इससे पहले दिन में राज्य के गृह विभाग ने हरदा के एसपी संजीव कंचन का तबादला आदेश जारी किया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार आदेश में कहा गया है कि आईपीएस अधिकारी को भोपाल में राज्य पुलिस मुख्यालय में सहायक महानिरीक्षक (एआईजी) के पद पर स्थानांतरित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें | Harda Factory Blast: हरदा में नये कलेक्टर और एसपी तैनात, जानिए किसे मिली ये कमान

यह भी पढ़ें: तमिलनाडु में दो पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 2 लोगों की गई जान, तीन घायल 

भोपाल से लगभग 150 किलोमीटर दूर हरदा शहर के बैरागढ़ इलाके में स्थित पटाखा कारखाने में मंगलवार सुबह विस्फोट हुआ और भीषण आग लग गई।

राज्य सरकार ने विस्फोट की विस्तृत जांच करने के लिए अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है।










संबंधित समाचार