Bureaucracy: हिमाचल प्रदेश में बड़े फेरबदल के तहत 19 IAS, 14 IPS का तबादला

डीएन ब्यूरो

हिमाचल प्रदेश सरकार ने बुधवार को एक बड़ा फेरबदल करते हुए आठ जिलों के उपायुक्तों सहित भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 19 अधिकारियों और छह जिलों के पुलिस अधीक्षकों (एसपी) सहित भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 14 अधिकारियों को तबादला कर दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

19 IAS, 14 IPS का तबादला
19 IAS, 14 IPS का तबादला


शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार ने बुधवार को एक बड़ा फेरबदल करते हुए आठ जिलों के उपायुक्तों सहित भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 19 अधिकारियों और छह जिलों के पुलिस अधीक्षकों (SP) सहित भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के 14 अधिकारियों को तबादला कर दिया।

राज्य में 12 प्रशासनिक और 14 पुलिस जिले हैं। नूरपुर और बद्दी दो अतिरिक्त पुलिस जिले हैं।

यह भी पढ़ें: हिमाचल में मौसम ने बदली कवरट, ऊपरी इलाकों में हल्की बर्फबारी

अनुपम कश्यप को शिमला, अमरजीत सिंह को हमीरपुर, मुकेश रेपसवाल को चंबा, अपूर्व देवगन को मंडी, अमित कुमार शर्मा को किन्नौर, तोरूल एस रवीश को कुल्लू, जतिन लाल को ऊना और हेमराज बैरवा को कांगड़ा का नया उपायुक्त नियुक्त किया गया है।

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव से पहले गुजरात में 50 IAS अफसरों के तबादले, देखिए पूरी सूची

सरकार ने हिमाचल प्रशासनिक और पुलिस सेवा के करीब 50 अधिकारियों का भी तबादला किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इसके अलावा, सरकार ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन में 144 राजस्व अधिकारियों, 55 तहसीलदार और 89 नायब तहसीलदार का तबादला किया।










संबंधित समाचार