कासगंज कांड: शराब माफिया मोती धीमर के खिलाफ UP Police बड़े एक्शन की तैयारी में, तलाश में कई टीमों की ताबड़तोड़ छापेमारी, ताजा अपडेट

डीएन संवाददाता

कासगंज में शराब माफियाओं द्वारा एक पुलिसकर्मी की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले दी थी, साथ ही एक पुलिसकर्मी को घायल कर दिया. पुलिस ने शराब माफियाओं के खिलाफ एक्शन शुरू कर दिया है.

शराब माफिया की तलाश के लिये कई टीमें गठित
शराब माफिया की तलाश के लिये कई टीमें गठित


कासगंज: शराब माफियाओं द्वारा एक सिपाही को बंधक बनाकर उसकी पीट-पीटकर हत्या करने और दारोगा को बुरी तरह घायले करने की घटना से हर कोई हैरान है। यूपी पुलिस अब कुख्यात शराब माफिया और घटना के मुख्य आरोपी मोती धीमर के खिलाफ कड़े एक्शन की तैयारी में जुट गई है। मोती धीमर के एक गुर्गे को भले ही पुलिस ने मुठभेड़ में मार दिया हो लेकिन घटना के मास्टर माइंड शराब माफिया मोती धीमर के खिलाफ भी पुलिस बड़ी कार्रवाई के मद्देजनर ताबड़तोड़ छापेमारी में जुटी हुई है। उसकी तलाशी के लिये कई जगहों पर पुलिस की दबिश जारी है।

यह भी पढ़ें: यूपी में फिर बिकरु कांड जैसी साजिश, कासगंज में शराब माफियाओं का पुलिस पर हमला, सिपाही की हत्या, एक आरोपी एनकाउंटर में ढ़ेर, अन्य फरार

यह भी पढ़ें: कासगंज कांड: शहीद सिपाही देवेन्द्र को पुलिस लाइन में दी गई अंतिम सलामी, रोते-बिलखते पिता को DM ने लगाया गले, ताजा अपडेट

कासगंज के नगला धीमर गांव में माफियाओं और ग्रामीणों ने कल शाम एक पुलिस कर्मी देवेंद्र की पीट-पीटकर हत्या कर दी, साथ ही एक दारोगा अशोक को भी पीटकर भी बुरी तरह घायल कर दिया। दारोगा अशोक और सिपाही देवेंद्र मोटरसाइकिल से शराब माफिया मोतीराम के घर कुर्की का नोटिस चस्पा करने गए थे। वहां शराब माफियाओं और ग्रामीणों ने बंधक बनाकर दोनों को जान से मारने की कोशिश की थी। बुरी तरह घायल सिपाही का सिर फूट गया था, बुरी तरह जख्मी सिपाही ने कल शाम ही दम तोड़ दिया।

गंभीर रूप से घायल दारोगा का अस्पताल में इलाज जारी

घटना के बाद शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई में जुटी पुलिस टीम और बदामाशों के बीच आज सुबह मुठभेड़ हुई। पुलिस और बदमाशों के बीच हुई इस मुठभेड़ में आज सुबह एक बदमाश मोती धीमर के भाई एलकार सिंह की मौत हो गई जबकि अन्य बदमाश फरार हो गये, जिनकी तलाश जारी है।

घटना के बाद से पुलिस ने शराब माफियाओं के खिलाफ कड़ा एक्शन शुरू कर दिया है। घटना के मास्टर माइंड मोती धीमकर की गिरप्तारी के लिये कई पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही है। पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी से साफ है कि शराब माफिया मोती धीमर पर पुलिस शिकंजा कसती जा रही है और जल्द उसके खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जायेगी।

शहीद सिपाही देवेंद्र के पार्थिव शरीर को कई अधिकारियों ने दिया ससम्मान कंधा 

यूपी सीएम योगी आदित्यानाथ इस मामले में आरोपियों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई करने की बात पहले ही कर चुके हैं। इसके अलावा यूपी पुलिस के अलाअधिकारी की घटना के मास्टरमाइंड को पकड़ने के लिये जाल बिछाने में जुटे हुए हैं। मोती धीमर के अलावा सख्त और बड़ी कार्रवाई होनी स्वाभाविक है, उसके साथ ही कई अन्य शराब माफिया भी पुलिस की बड़ी कार्रवाई की जद में आने वाले हैं।

शहीद सिपाही देवेंद्र को कासगंज पुलिस लाइन में दी गई अंतिम विदाई

एसपी मनोज सोनकर कह चुके हैं कि घटना के बाद से ही पुलिस की कई टीमें नामजद दो आरोपियों के साथ-साथ अज्ञात लोगों की तलाश में छापेमारी कर रही है। बुधवार सुबह काली नदी के खादर में मुख्य आरोपी मोती धीमर का भाई एलगार  पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया था। हालांकि, उसके साथी भाग खड़े हुए। जब आरोपी एलगार को अस्पताल ले जाया गया, तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अन्य बदमाशों की तलाश में दबिशें पुलिस टीम द्वारा पूरे क्षेत्र में दबिश दी जा रही है। क्षेत्र में भारी पुलिस बल मौजूद है।
 










संबंधित समाचार