यूपी में फिर बिकरु कांड जैसी साजिश, कासगंज में शराब माफियाओं का पुलिस पर हमला, सिपाही की हत्या, एक आरोपी एनकाउंटर में ढ़ेर, अन्य फरार

उत्तर प्रदेश के कासगंज में कानपुर में हुए बिकरू कांड जैसी साजिश का मामला सामने आया है। यहां शराब माफियाओं ने पुलिस टीम पर हमला किया। एक सिपाही की मौत हो गई। बाद में एनकाउंटर में एक आरोपी मारा गया। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट

Updated : 10 February 2021, 9:37 AM IST
google-preferred

कासगंज: उत्तर प्रदेश के कासगंज में कानपुर में हुए बिकरू कांड जैसी साजिश का मामला सामने आया है। यहां शराब माफियाओं ने पुलिस टीम पर हमला किया और उसे खेतों में बंधक बना डाला। नगला धीमर गांव में माफियाओं और ग्रामीणों ने एक पुलिस कर्मी की पीट-पीटकर हत्या कर दी, साथ ही एक दारोगा  को भी बुरी तरह घायल कर दिया। बंधक बनाकर पुलिस टीम पर हमले की कोशिश की गई। बाद में मौके पर पहुंची अन्य पुलिस टीम ने आज सुबह एक आरोपी को मुठभेड़ में मार गिराया जबकि अन्य आरोपी फरार हो गये, जिनकी तलाश जारी है।

क्षेत्र का कुख्यात शराब माफिया मोती धीमर इस घटना का मास्टरमाइंड और मुख्य आरोपी है, जो घटना के बाद से फरार है। उसका भाई पुलिस द्वारा एनकाउंटर में आज सुबह मारा गया। मोती धीमान के अलावा अन्य दोषियों की भी तलाश की जा रही है। क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात है।

सिपाही देवेंद्र की पिटाई से मौत (फाइल फोटो)

यह मामला सिढ़पुरा थाना क्षेत्र के नगला धीमर का है। दारोगा अशोक और सिपाही देवेंद्र मोटरसाइकिल से शराब माफिया मोतीराम के घर कुर्की का नोटिस चस्पा करने गए थे। वहां शराब माफियाओं और ग्रामीणों ने मिलकर दारोगा और सिपाही को पकड़ लिया और उनकी बुरी तरह पिटाई कर डाली।

अस्पताल में गंभीर रूप में इलाज के लिये भर्ती एसआई अशोक

दोनों की वर्दी फाड़ी गई और सिपाही को बुरी तरह पीटा गया, जिससे उसका सिर फट गया। दोनों को माफियाओं द्वारा घटनास्थल से डेढ़ किलोमीटर दूर खेतों में बंधक बनाकर रखा गया। 

डीएम कासगंज सीपी सिंह बोले- आरोपियों के खिलाफ होगी रासुका के तहत कार्रवाई

बाद में मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने बंधक बनाये गये सिपाही और दारोगा को गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया। सिपाही की मौत हो गई जबकि दारोगा गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है।

शहीद सिपादी देवेंद्र के पिता का रो-रोकर बुरा हाल

बाद में बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर फिर बदमाशों द्वारा हमले की कोशिश की गई। पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश मोती के भाई एलकार सिंह की मौत हो गई जबकि अन्य बदमाश फरार हो गये। अन्य बदमाशों की तलाश में दबिशें पुलिस टीम द्वारा पूरे क्षेत्र में दबिश दी जा रही है। क्षेत्र में भारी पुलिस बल मौजूद है।

कासगंज की इस घटना पर सीएम योगी ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश दिये। सिपाही के शहीद होने पर सीएम योगी ने गहरा दुख जताया। उन्होंने शहीद के परिवार को 50 लाख की आर्थिक मदद व सरकारी नौकरी का एलान किया। सीएम ने माफियाओं के विरुद्ध एनएसए के तहत कार्यवाही के आदेश दिये हैं। 

पुलिस मुठभेड़ में ढ़ेर एक माफिया

एसपी मनोज सोनकर ने कहा कि कल मंगलवार शाम हुई घटना के बाद से ही पुलिस की कई टीमें नामजद दो आरोपियों के साथ-साथ अज्ञात लोगों की तलाश में छापेमारी कर रही है। इसी कार्रवाई के दौरान बुधवार सुबह काली नदी के खादर में बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। जिसमें गोली लगने से मुख्य आरोपी मोती धीमर का भाई एलगार घायल हो गया था। हालांकि, उसके साथी भाग खड़े हुए। जब आरोपी एलगार को अस्पताल ले जाया गया, तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

Published : 
  • 10 February 2021, 9:37 AM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement