कासगंज कांड: शहीद सिपाही देवेन्द्र को पुलिस लाइन में दी गई अंतिम सलामी, रोते-बिलखते पिता को DM ने लगाया गले, ताजा अपडेट

उत्तर प्रदेश के कासगंज में शराब माफियाओं से लोहा लेते शहीह हुए सिपाही देवेंद्र को पुलिस लाइन में अंतिम सलामी दी गई। इस मौके पर कई पुलिस अफसर और अधिकारी शामिल रहे। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट में जानिये इस घटना का ताजा अपडेट

Updated : 10 February 2021, 10:54 AM IST
google-preferred

कासगंज: उत्तर प्रदेश के कासगंज में शराब माफियाओं से लोहा लेते शहीह हुए सिपाही देवेंद्र को पुलिस लाइन में थोड़ी ही देर पहले गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया। शहीद सिपाही को अंतिम सलामी देने के लिये कई पुलिस अफसर और अधिकारी शामिल रहे। नगला धीमर गांव में शराब माफियाओं और ग्रामीणों ने कल शाम पुलिस सिपाही को बंधक बनाया और पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया था। इस घटना में एक दारोगा  को भी बुरी तरह घायल हैं।

यह भी पढ़ें: यूपी में फिर बिकरु कांड जैसी साजिश, कासगंज में शराब माफियाओं का पुलिस पर हमला, सिपाही की हत्या, एक आरोपी एनकाउंटर में ढ़ेर, अन्य फरार

शहीद के पिता को सांत्वना देते अजय आनंद, एडीजी आगरा जोन 

शहीद देवेन्द्र के पार्थिव शरीर को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों ने कंधा दिया और नम आंखों से विदा किया। इस मौके पर आगरा जोन के एडीजी अजय आनंद, आईजी पीयूष मोरडिया, कप्तान मनोज सोनकर, डीएम सीपी सिंह ने नम आंखों से शहीद को श्रद्धांजलि दी।

शहीद सिपाही देवेन्द्र को जनपद की पुलिस लाइन में जनपद के सभी अधिकारियों व पुलिस कर्मियों ने अंतिम सलामी दी। इस मौके पर शहीद के परिजन भी शामिल रहे और पूरा माहौल गमगीन रहा। शहीद सिपाही आगरा के नगला बिंदू वरोली गूजर थाना डोली का रहने वाले थे।

शहीद देवेंद्र के पिता के नहीं थम रहे आंसू 

इससे पहले शहीद देवेन्द्र का परिवार पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा था। देवेन्द्र के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे देवेंद्र के रोते-बिलखते पिता को जिलाधिकारी सीपी सिंह ने गले लगाते हुए सांत्वना दी। डीएम ने मृतक के पिता को गले लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भी आश्वासन दिया।

शराब तस्करों के हमले से सिपाही देवेंद्र बुरी तरह घायल हुए थे, जिन्होंने बाद में दम तोड़ दिया था। पुलिस ने एक आरोपी को मुठभेड़ में मार गिराया है जबकि मुख्य आरोपी और शराब माफिया मोती धीमर की तलाश में पुलिस की कई टीमें छापेमारी कर रही है

 

Published : 
  • 10 February 2021, 10:54 AM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement